scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

India Tour of South Africa: टी20 सीरीज नहीं होगी आसान, इन 5 अफ्रीकी खिलाड़ियों से टीम इंडिया रहे सावधान!

Suryakumar
  • 1/9

भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. इस अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टी20 मुकाबलों से होगी, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.

Yashasvi and ruturaj
  • 2/9

भारतीय टीम की तरह साउथ अफ्रीका ने भी टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जाता है. मेजबान टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारतीय टीम के लिए चुनौती खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में...

aiden markram
  • 3/9

एडेन मार्करम: टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका कप्तानी मार्करम के कंधों पर रहने वाली है. ऐसे में मार्करम पर दोहरी जिम्मेदारी रहेगी. 29 साल के मार्करम का टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार है. मार्करम ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1063 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल रहे. भारत के खिलाफ मार्करम ने चार ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 110 रन बनाए. मार्करम एक उपयोगी स्पिनर भी हैं. मार्करम से निपटना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहेगा.

Advertisement
klaasen
  • 4/9

हेनरिक क्लासेन: साउथ अफ्रीका का टीम का ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच का नक्शा पलटने में माहिर है. क्लासेन का विकेट भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहेगा. 32 साल के क्लासेन ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 41 टी20 मैच खेलकर 710 रन बनाए हैं. क्लासेन ने टी20 इंटरनेशनल में चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका एवरेज 23.66 का रहा है. क्लासेन भारत के विरुद्ध 7 टी20 मैच  खेलकर 210 रन बना चुके हैं. 

gerald coetzee
  • 5/9

गेराल्ड कोएत्जी: दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. कोएत्जी ने 8 मैचों में 19.80 की औसत से 20 विकेट लिए थे और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर रहे. टी20 सीरीज में भी कोएत्जी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. कोएत्जी की उछाल भरी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों का खासा सावधान रहना होगा. कोएत्जी ने सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर तीन ही विकेट दर्ज हैं.

maco jansen
  • 6/9

मार्को जानसेन: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और 9 मैच खेलकर 17 विकेट हासिल किए थे. जानसेन पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं, ऐसे में भारतीय ओपनर्स को उनसे खासा सावधान रहना होगा. जानसेन बल्ले से भी लंबे-लंबे शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं. 23 साल के जानसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए तीन टी20 मैच खेलकर 5 विकेट हासिल किए हैं.

keshav maharaj
  • 7/9

केशव महाराज: भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज का भी रोल टी20 सीरीज में अहम रहने वाला है. केशव मिडिल ओवर्स में रनगति पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट्स लेने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को केशव महाराज से खासा सावधान रहना होगा. केशव महाराज ने 26 टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट चटकाए हैं.

david miller
  • 8/9

3 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

jadeja and kuldeep
  • 9/9

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/Associated Press)

Advertisement
Advertisement
Advertisement