टीम इंडिया का मिशन अफ्रीका शुरू हो गया है. 17 दिसंबर को साउथ अफ्रीका में पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अब पहला टेस्ट होने में एक हफ्ते का ही वक्त बचा है, ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया के प्लेयर्स तैयारी में जुटे हैं. इस बीच BCCI ने दूसरे दिन की ट्रेनिंग की तस्वीरें साझा की हैं.
साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद एक बार फिर कोच राहुल द्रविड़ की क्लास लगी, जहां उन्होंने ग्रुप में सभी खिलाड़ियों से बात की. तो अलग-अलग जाकर भी खिलाड़ियों से संवाद किया.
प्रैक्टिस सेशन में राहुल द्रविड़ चार्टबोर्ड सामने रखकर खिलाड़ियों को अपना प्लान समझाते नज़र आ रहे हैं, जिसे टीम इंडिया के प्लेयर्स ध्यान से सुन रहे हैं. कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर्स भी इस दौरान मौजूद रहे.
राहुल द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली से भी अलग जाकर बात की और उनके साथ प्लान साझा किया. बीते दिन जो प्रैक्टिस की तस्वीरें आई थीं, उनमें भी विराट कोहली एंड कंपनी लगातार बल्लेबाजी पर फोकस कर रही थी.
बीसीसीआई ने इसी के साथ प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी साझा किया, जहां विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच गंभीर चर्चा चल रही है. बता दें कि साउथ अफ्रीका में विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड है, ऐसे में इस दौरे पर भी उनसे काफी उम्मीदें हैं.
Getting Test-match ready 👌 👌
— BCCI (@BCCI) December 19, 2021
🎥 Snippets from #TeamIndia's first practice session ahead of the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/QkrdgqP959
कोच राहुल द्रविड़ की बात करें तो ये दौरा उनके लिए परीक्षा है. बतौर कोच ये उनकी पहली विदेशी सीरीज है, साथ ही हाल ही के दिनों में जिस तरह से टीम इंडिया में घमासान मचा है उस बीच टीम को एकजुट रखना बड़ी चुनौती है.
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा. भारत को यहां कुल 3 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके बाद तीन वनडे मैच होंगे. रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं और केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है.