साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम की तैयारी जोरो पर चल रही है. 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे पहले लगातार प्लेयर्स प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की इसी प्रैक्टिस का ताज़ा वीडियो डाला है, जिसमें प्लेयर्स ओवरकास्ट कंडीशन में खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क में सेंटर विकेट प्रैक्टिस की, जहां फास्ट बॉलर्स को काफी मदद मिली. इस दौरान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल समेत अन्य बल्लेबाजों ने पिच पर बैटिंग की. पीछे स्लिप में भी प्लेयर्स थे और ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान मज़ेदार बात तब हुई जब मोहम्मद शमी ने बाउंसर फेंकी, इसपर विराट कोहली भी मुस्करा दिए. पीछे से स्लिप में खड़े प्लेयर्स ने मोहम्मद शमी की तारीफ की और ‘वाह लाला’ चिल्ला पड़े.
इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने भी खिलाड़ियों को मंत्र दिया और साफ कहा कि अगले तीन दिन सभी को पूरा ध्यान सिर्फ प्रैक्टिस पर देना है. खिलाड़ियों का सर्कल बनाकर राहुल द्रविड़ ने अपना प्लान सभी के सामने रखा.
#TeamIndia had an intense nets session 💪🏻 at SuperSport Park 🏟️ in the build up to the first #SAvIND Test.
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
Here's @28anand taking you closer to all the action from Centurion. 👍 👍
Watch this special feature 🎥 🔽https://t.co/Dm6hVDz71w pic.twitter.com/qjxnBszmDa
बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भी बताया कि हमें उम्मीद थी कि हमें यहां पर धूप मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बादल छाए हुए थे. ऐसे में बॉलर्स को काफी मज़ा आया, लेकिन उन्हें भी कुछ लेंथ और स्विंग को एडजस्ट करने में दिक्कत हुई.
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. ये बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो इस साल का टीम इंडिया का आखिरी मैच होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी.