वेस्टइंडीज को सीमित ओवर्स की सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम के सामने श्रीलंकाई चुनौती है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आयोजन हो रहा है. टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ में मुकाबले के साथ हुआ है.
इस पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके को भुनाते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 199 रन ठोक डाले. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जमाए.
इस दौरान ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनोंं की शानदार साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 44 रनोंं का योगदान दिया, जिसमें दो चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. लाहिरु कुमारा ने एक शानदार बॉल पर रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
रोहित के आउट होने के बावजूद ईशान किशन की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रही. जब ऐसा लग रहा था कि ईशान अपना शतख बनाकर ही दम लेंगे, तभी दसुन शनाका की बॉल पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पवेलियन लौट गए. ईशान किशन ने 56 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे.
ईशान किशन के आउट होने के बाद भारतीय पारी को फिनिशिंग टच देने की दरकार थी. ऐसे में श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रनोंं की नाबाद पारी खेली, जिसमें पांच चौके एवं दो छक्के शामिल रहे.
खास बात रह रही कि इस धुआंधार पारी में श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 203.57 का रहा. वहीं ईशान किशन ने 158.93 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे थे. ऐसे में श्रीलंकाई टीम को सबसे ज्यादा नुकसान श्रेयस अय्यर की तूफानी बैटिंग ने पहुंचाया.
इस पहले मुकाबले के जरिए दीपक हुड्डा को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है. दीपक हुड्डा ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. इसके अलावा रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स भी अरसे बाद टीम में लौटे हैं.