scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs SL 2nd T20: धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती का जवाब नहीं, जानें इस मैदान की खासियतों के बारे में

D1
  • 1/8

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रोहित ब्रिगेड इस दूसरे मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

D2
  • 2/8

धौलाधार की पहाड़ियों में बसे इस स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर बने इस स्टेडियम को दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है. साउथ अफ्रीका का न्यूलैंड्स और न्यूजीलैंड का माउंट माउंगनुई मैदान की सुंदरता भी इसके सामने फीकी है. 

D3
  • 3/8

इस स्टेडियम में साल 2010 में पहली बार आईपीएल मुकाबला खेला गया. फिर साल 2013 में भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबले से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई. इस मैदान में अब तक एक टेस्ट, 4 वनडे और नौ टी20 (2 मुकाबले का नतीजा नहीं) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं.

Advertisement
D4
  • 4/8

इस मैदान की एक प्रमुख विशेषता इसका खुला एवं छोटे आकार का होना है. खुला होने के चलते यहां हवा आसानी से एक छोर से दूसरे छोर की और रुख करती है. यह भारत का पहला ऐसा क्रिकेट मैदान है, जहां राई घास का प्रयोग किया गया है. तापमान के माइनस में चले जाने के बावजूद ये घासें मरती नहीं हैं.

D5
  • 5/8

वैसे, इस दूसरे मुकाबले में बारिश के भी दखल देने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी को मुकाबले के दौरान धर्मशाला में हल्की बारिश जारी रह सकती है. इस दौरान तापमान 9-10 डिग्री के बीच हो सकता है. 

D6
  • 6/8

दूसरे टी20 में धर्मशाला की में पिच के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल रहेगा. ऊंचाई पर अवस्थित होने एवं तेज हवाओं के बहने के चलते जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है.

D7
  • 7/8

दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. चोट के चलते युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. ऋतुराज कलाई की चोट के चलते पहले मुकाबले में भी भाग नहीं ले पाए थे.

D8
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement