भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी टी-20 सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ खेलनी है. जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो सकता है. लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है कि रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में रवींद्र जडेजा का चयन हो सकता है, जो पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गए मैच से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका जाने ले पहले रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, ऐसे में उन्हें रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा था.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की टी-20 टीम में भी वापसी हो सकती है और टेस्ट सीरीज़ से पहले खेले जाने वाली टी-20 सीरीज़ में उनका चयन हो सकता है. इसके लिए रवींद्र जडेजा अभी से ही लखनऊ में पहुंच गए हैं. जडेजा इस वक्त लखनऊ के होटल में हैं और क्वारनटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं.
रवींद्र जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी होगी. जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद आराम दिया गया था. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20, वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया था. लेकिन अब सभी वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं और मिशन वर्ल्डकप में जुट सकते हैं.
टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों की वापसी से इतर हर किसी को टेस्ट कप्तान के ऐलान का भी इंतज़ार है. माना जा रहा है कि टी-20, वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाएंगे. विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद से ही ये पद खाली है.
यानी साफ है कि अब टीम इंडिया पर पूरी तरह रोहित शर्मा का राज देखने को मिलेगा, जहां उनके सामने टी-20 और वनडे वर्ल्डकप के अलावा टेस्ट चैम्पियनशिप जिताने की भी चुनौती होगी. लेकिन रोहित शर्मा इस मिशन के लिए तैयार नज़र आते हैं.
क्रिकबज़ ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से ब्रेक दिया जा सकता है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के हवाले से ये बात कही गई है.