scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs SL T20 Series: लौट आए 'सर' जडेजा और जसप्रीत बुमराह, लखनऊ में एक्शन में दिखी टीम इंडिया, Photos

IND1
  • 1/10

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है. इसी कड़ी में पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मुकाबले में अब दो दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं.

Rohit
  • 2/10

मंगलवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शुरुआती मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

IND2
  • 3/10

अभ्यास सत्र में राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और उन्हें एक ग्रुप में गाइड करते देखा गया. कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने अभ्यास सत्र में अपने बैटिंग कौशल का खूब प्रदर्शन करते देखा गया.

Advertisement
Jadeja
  • 4/10

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा चोट से उबरने के बाद टी20 एवं टेस्ट टीम में लौटे हैं. जडेजा घुटने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट एवं पूरे साउथ अफ्रीका टूर से बाहर हो गए थे. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था.

Venkatesh
  • 5/10

वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद नेट्स के दौरान गेंदबाजी की. वेंकटेश की गेंदबाजी भारत के लिए प्लस प्वाइंट है क्योंकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का अहम रोल होता है. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के चलते भारत को फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश है.

Kuldeep
  • 6/10

कुलदीप यादव भी लखनऊ के घरेलू मैदान पर टी20 इंटरनेशनल से पहले नेट्स के लिए उत्सुक थे. चहल और रवि बिश्नोई की उपस्थिति में पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में इस चाइनामैन गेंदबाज को मौका मिलने की कम संभावना है.

Bumrah
  • 7/10

भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी पर काम करते दिखे. बुमराह काफी समय बाद टी20 सेटअप में लौटे हैं. बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भाग लेने के बाद इस सबसे छोटे फॉर्मेट से बीसीसीआई ने आराम दिया हुआ था

IND3
  • 8/10

भारतीय टीम सोमवार को ही लखनऊ पहुंच गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर, दसुन शनाका के नेतृत्व वाली टीम मंगलवार सुबह शहर पहुंची और बुधवार को उनके नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करने की संभावना है.

IND4
  • 9/10

हाल ही में टी20 और वनडे दोनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज को 3-0 के अंतरों से हराने के बाद रोहित ब्रिगेड का मनोबल काफी ऊंचा है. अब टीम इंडिया श्रीलंका को क्रिकेट का पाठ पढ़ाना चाहेगी, जिसे ऑस्ट्रेलिया के‌ हाथों हाल ही में करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
IND5
  • 10/10

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement