scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind Vs Wi, 1st ODI: रोहित-कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे, रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ भारत का 1000वां वनडे

India
  • 1/8

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में खेला गया सीरीज़ का पहला वनडे मैच कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ. भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने 1000 वनडे मैच खेल लिए हैं. टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक मौके पर जीत भी हासिल हुई. इसके अलावा भी कई ऐसे रिकॉर्ड इस वनडे मैच में देखने को मिले. इन सभी पर एक नज़र डालिए..

Virat Kohli
  • 2/8

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 8 ही रन बनाए, लेकिन इसमें भी वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. विराट कोहली के घरेलू मैदान पर 5000 रन पूरे हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि सबसे तेज़ इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. 

Yuzvendra Chahal
  • 3/8

टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी कर रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहले मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ युजवेंद्र चहल के वनडे क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं. युजवेंद्र चहल ने 60 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 
 

Advertisement
Rohit Sharma
  • 4/8

कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वह वनडे क्रिकेट में वह इस लिस्ट में अब दूसरे भारतीय बन गए हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रोहित शर्मा के 1583 रन, सचिन तेंदुलकर के 1573 रन हैं.
 

Captain Rohit
  • 5/8

रोहित शर्मा ने एक और मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. भारत द्वारा किसी भी बल्लेबाज द्वारा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतकों के मामले में अब रोहित शर्मा नंबर एक पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 12 अर्धशतक जमाए हैं, जबकि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के नाम 11-11 अर्धशतक हैं.  

Team India
  • 6/8

भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 1000 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया के बाद सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के नाम है. हालांकि, वनडे में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है और भारत नंबर-2 पर है. 

Ind Vs WI
  • 7/8

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत हुई. वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली. 
 

Rohit
  • 8/8

All Photos: PTI

Advertisement
Advertisement