scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs WI, 1st T20I: टीम इंडिया का लक्ष्य विजयी आगाज करने पर, ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर होंगी निगाहें

Team India
  • 1/10

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले  20 विश्व से पहले भारतीय टीम की निगाहें मजबूत टीम तैयार करने पर हैं. रोहित की अगुआई वाली टीम इंडिया सलामी जोड़ी, मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार करना चाहेगी. सीरीज के पहले टी-20 का आगाज शाम 7:00 बजे होगा.

Rohit
  • 2/10

केएल राहुल के हैमस्ट्रिंग खिंचाव के चलते बाहर होने के कारण भारत को सबसे पहले रोहित का सलामी जोड़ीदार ढूंढना होगा. टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे के पहले मैच में रोहित ने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया, जबकि बाकी दो मैच में क्रमशः ऋषभ पंत और शिखर धवन कप्तान के साथ ओपनिंग के लिए उतरे.

kohli
  • 3/10

पहले टी20 में ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र के आक्रामक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की दावेदारी भी मजबूत है. यदि पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर रोहित के साथ पारी का आगाज करने उतरते हैं तो यह रोमांचक होगा. कोहली पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

Advertisement
pant
  • 4/10

पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से पहले भारत टीम का काफी बिजी शेड्यूल है. टीम इंडिया ऐसे में पंत को आराम देकर ईशान को विकेटकीपिंग का दायित्व सौंप सकती है. इससे रोहित को श्रेयस और सूर्यकुमार यादव दोनों को एक साथ अंतिम एकादश में खिलाने का मौका मिलेगा. हाल में ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज में ये दोनों अच्छे फॉर्म में थे.

Surya
  • 5/10

सूर्यकुमार वनडे सीरीज में 52 की औसत से 104 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. अय्यर ने 3-0 से क्लीन स्वीप के दौरान तीसरे वनडे में 80 रन की मैच विजयी पारी खेली.निचले क्रम में भारत के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और हर्षल पटेल के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं.

chahal
  • 6/10

स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल पर एक बार फिर दारोमदार होगा, जिन्होंने वनडे सीरीज में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. यह देखना होगा कि वॉशिंगटन सुंदर के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं.आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है.

rohit-pollard
  • 7/10

उधर, वनडे सीरीज में फ्लॉप शो के बाद कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी. टी20 विशेषज्ञों की मौजूदगी वाली यह टीम पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां पहुंची है. वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम लंबा है और उसके पास कुछ आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.

holder
  • 8/10

ऑलराउंडर जेसन होल्डर फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में चार गेंद में चार विकेट चटाककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए. टीम के पास होल्डर के अलावा ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और पोलार्ड जैसे आलराउंडर मौजूद हैं. ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है.

team ind
  • 9/10

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव.

Advertisement
rohit
  • 10/10

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Twitter)

Advertisement
Advertisement