भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है. कोरोना काल के बीच ये मुकाबला बिना दर्शकों के होगा. इसी के साथ भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत भी होगी. टीम इंडिया को अब लगातार घर पर ही मैच खेलने हैं. पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की.
फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की ये पहली परीक्षा है. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे, ऐसे में अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू हो रही ये वनडे और टी-20 सीरीज ही उनकी नई शुरुआत है.
रोहित शर्मा के सामने आने वाले एक साल में कई चुनौतियां हैं, वह टी-20 और वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम की अगुवाई करते नज़र आएंगे. अहमदाबाद में रोहित शर्मा ने जमकर प्रैक्टिस की.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी यहां पर फुल एक्शन में नज़र आए. विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उनके एब्स दिख रहे हैं. विराट कोहली की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
विराट कोहली यहां प्रैक्टिस करते वक्त कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी बातें करते नज़र आए. राहुल द्रविड़ बार-बार विराट कोहली का बैट चेक कर रहे थे, दोनों के बीच लंबे वक्त तक मंथन चलता रहा.
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी जिसमें ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल समेत अन्य सभी प्लेयर्स शामिल हैं उन्होंने प्रैक्टिस के वक्त जमकर पसीना बहाया. राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ समेत अन्य सपोर्ट स्टाफ भी यहां पर दिखाई पड़े.
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए पहला वनडे स्पेशल होने वाला है. क्योंकि ये भारत का 1000वां वनडे मुकाबला होगा, ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन जाएगा.
हालांकि, टीम इंडिया की चिंताएं भी बढ़ी हैं क्योंकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी समेत कुल टीम इंडिया के सात सदस्य सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गए. इनमें सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं. (फोटो: प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली)