भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में एक नए युग की शुरुआत करेगी. विराट कोहली से वनडे टीम की कमान वापस लेने के बाद टीम अगले विश्व कप के लिए एक नए कप्तान के साथ तैयारियों में जुटेगी. रोहित शर्मा पहली बार फुल-टाइम कैप्टन के रूप में नजर आएंगे और उनके अंडर में विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे.
अभी तक रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की है. जिसमें से उन्हें 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने 2018 में UAE में खेला गया एशिया कप भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता था. 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया सिर्फ 2018 में एशिया कप जीतने में ही कामयाब हो पाई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत एक युवा टीम के साथ उतरेगा और साथी ही शिखर धवन, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने और पहले वनडे के लिए बेहतर बैलेंस तैयार करने की चुनौती भी सामने है. मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.
ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पर बल्लेबाजी लाइनअप की पूरी जिम्मेदारी रहेगी. दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार है. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे मुकाबलों में 72.09 की औसत से सर्वाधिक 2235 रन बनाए हैं. विराट ने 38 पारियों में 9 शतक और 11 अर्द्धशतक जड़े हैं.
लंबे समय से शतक के सूखे से जूझ रहे विराट कोहली का आखिरी वनडे शतक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2019 में ही निकला था. विराट ने उस सीरीज में पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार 2 शतक जड़े थे. इसके बाद विराट लगातार अच्छी शुरुआत के बाद भी शतक से चूक जाते हैं.
वहीं, टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 वनडे मुकाबलों में 60.92 की औसत से 1523 रन बनाए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक और 11 अर्द्धशतक जड़े हैं. रोहित का वेस्टइंडीज के खिलाफ बेस्ट स्कोर 162 रन है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी यही दोनों खिलाड़ी सबसे आगे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और 1000 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया है. विराट के नाम 20 वनडे में 5 शतक के साथ 1239 रन और वहीं, रोहित शर्मा के नाम 16 वनडे में 3 शतक और 80 की औसत से 1040 रन हैं.
मौजूदा सीरीज में भी इन्हीं दोनों बल्लेबाजों पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दरोमदार होगा. दोनों का शानदार रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय फैंस को राहत की सांस जरूर देता है, लेकिन विराट का मौजूदा फॉर्म और स्पिनर्स के सामने संघर्ष उनकी चिंता को भी बढ़ाता है.