scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

T20 World Cup: सूर्या का धमाल, अर्शदीप का जादू और कोहली बाहर, पहले वॉर्म-अप मैच में क्या हुआ?

T20 World Cup
  • 1/7

भारतीय टीम ने अपने टी-20 वर्ल्डकप मिशन की शुरुआत कर दी है. 7 अक्टूबर को ही टीम इंडिया पर्थ पहुंच गई थी और यहां प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. अब सोमवार को टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप से पूर्व अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ यह मैच अनऑफिशियल था. जिसमें टीम इंडिया को 13 रनों से जीत मिली.

Rohit Pant
  • 2/7

इस वॉर्म-अप मैच में खास क्या रहा और टीम इंडिया किस रणनीति से आगे बढ़ी, इसके बारे में जानते हैं. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 158 रनों का स्कोर बनाया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए, दोनों ही बल्लेबाज फेल हुए. रोहित ने 3 और ऋषभ ने 9 रन बनाए.

Suryakumar Yadav
  • 3/7

दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 22 रनों की छोटी पारी खेली, लेकिन असली धमाल एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने मचाया. सूर्या ने सिर्फ 35 बॉल 52 रनों की पारी खेली, इसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. सूर्या के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 20 बॉल में 29 रनों की पारी खेली. 

Advertisement
Team India
  • 4/7

भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. बल्लेबाजों में तो टॉप ऑर्डर लगभग फेल ही रहा, सिर्फ सूर्या और हार्दिक के कमाल से टीम इंडिया इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. लेकिन बाद में टीम इंडिया के बॉलर्स ने कमाल किया और भारत को मैच जितवा दिया. 

arshdeep singh
  • 5/7

इस मैच में युवा अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने 15 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 26 रन देकर 2 विकेट लिए. टीम इंडिया के लिए इन बॉलर्स ने कमाल किया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन बना पाई.

Virat Kohli
  • 6/7

अगर टीम इंडिया की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे. दोनों खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप मैच खत्म होने के बाद नेट प्रैक्टिस की और फैन्स से मुलाकात भी की. भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी एक और वॉर्म-अप मैच खेलना है जो 12 अक्टूबर को होना है. 

Team India Playing 11
  • 7/7

ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया: डी. शॉर्ट, निक हॉबसन, एरोन हार्डी, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, सैम फैनिंग, हैमिश मैकंजी, जे. रिचर्डसन, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू इली, जेसन बेहरनड्रॉफ

 

(All Photos: @BCCI)
 

Advertisement
Advertisement