scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Cricket Year-Ender 2024: वर्ल्ड कप जीत से मचाया धमाल... मगर टेस्ट में हालत खराब, भारतीय टीम के लिए ऐसा रहा 2024

MCG- Australia won by 184 runs
  • 1/12

भारतीय क्रिकेट के लिए वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव वाला रहा.टीम ने जहां ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया, वहीं उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. वैसे भारतीय टीम के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई. अब सीरीज बचाने की जद्दोजहद सिडनी में होगी, जो नए साल (2025)  का पहला 'टेस्ट' होगा. (फोटोः @ICC)

Virat Kohli and Rohit Sharma
  • 2/12

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब थी क्योंकि पिछले एक दशक में वह अधिकतर नॉकआउट चरण में बाहर होती रही. इनमें पिछले साल वनडे विश्व कप का फाइनल भी शामिल है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. (फोटो: Getty)

 

Arshdeep Singh
  • 3/12

जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भी क्रमशः 15 और 17 विकेट लेकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई.बल्लेबाजी में रोहित ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया. उन्होंने अपनी निर्भीक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के आक्रमण को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनके सलामी जोड़ीदार कोहली शुरुआती मैचों में खास योगदान नहीं दे पाए. (फोटो: Getty)

Advertisement
Virat Kohli
  • 4/12

लेकिन फाइनल में विराट कोहली ने तब 76 रनों की शानदार पारी खेली, जब टीम खराब शुरुआत के कारण संकट में दिख रही थी. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट के बाद कप्तान नियुक्त किए गए सूर्यकुमार यादव और कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया. (फोटो: Getty)

Rohit Sharma and Virat Kohli
  • 5/12

रोहित, कोहली और जडेजा ने भारतीय टीम के चैम्पियन बनने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.यह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी शानदार विदाई थी, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था. (फोटो: Getty)

Suryakumar Yadav
  • 6/12

रोहित के संन्यास लेने के बाद पूरी उम्मीद थी की हार्दिक इस छोटे प्रारूप में कप्तानी का दायित्व संभालेंगे, लेकिन द्रविड़ की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले गौतम गंभीर की सोच अलग थी क्योंकि उन्होंने टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार को कप्तान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.भारत के टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बल्लेबाजी में, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. (फोटो: Getty)

IND vs NZ
  • 7/12

भारत को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 0-3 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने आक्रामक तेवर दिखाकर बांग्लादेश को दोनों टेस्ट मैचों में पराजित किया था. (फोटो: Getty)

R. Ashwin
  • 8/12

उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी तरह का रवैया अपनाएगी, लेकिन परिस्थितियां एकदम से बदल गईं और न्यूजीलैंड ने उसे तीनों मैच में करारी हार का स्वाद चखाया. इसके बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई तथा हाल में रविचंद्रन अश्विन का अचानक संन्यास लेना भी इसी का परिणाम माना जा रहा है. (फोटो: Getty)
 

Jay Shah
  • 9/12

इस साल के आखिर में जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बने, जिससे विश्व क्रिकेट में भारत के प्रभाव का भी पता चलता है. वह जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद इस पद पर आसीन होने वाले पांचवें भारतीय हैं. (फोटो: Getty)

Advertisement
Jay Shah
  • 10/12

जय शाह ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी पर मंडरा रहे खतरे के बादलों को दूर करके तुरंत ही अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराई. भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की जरूरत नहीं है और वह अपने मैच दुबई में खेलेगा.इसी तरह से भारत में होने वाले टूर्नामेंट के अपने मैच पाकिस्तान किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा. (फोटो: Getty)

Rishabh Pant @LucknowIPL
  • 11/12

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई, जिसमें ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. (फोटो- @LucknowIPL)

Smriti Mandhana
  • 12/12

भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वह टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआत में ही बाहर हो गई थी, लेकिन उसने हाल में वेस्टइंडीज को घरेलू टी20 सीरीज में हराकर इसकी कुछ भरपाई की. यह पिछले 5 वर्षों में पहला अवसर है, जब भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज जीती. (फोटो: Getty)

Advertisement
Advertisement