scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Virat Kohli: वनडे में 'कैप्टन'कोहली का जवाब नहीं... हासिल हुईं ये यादगार जीतें

Virat Kohli (@Getty)
  • 1/7

सीमित ओवरों की क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी का युग समाप्त हो चुका है. बुधवार को बीसीसीआई ने साउथ के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी, जिसके बाद विराट कोहली का बतौर कप्तान भारत को 2023 विश्व कप जिताने का सपना भी अधूरा रह गया है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 में से 65 मैच जीते और उसे महज 27 मुकाबलों में हार मिली. आइए जानते हैं वनडे इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी में मिली यादगार जीतों के बारे में-

Virat Kohli
  • 2/7

भारत बनाम पाकिस्तान, विश्व कप 2019: साल 2019 के भारत और पाकिस्तान की टीमें लीग स्टेज में एक-दूसरे से टकराई थीं. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेशर में थी क्योंकि विराट की कप्तानी में दो साल पहले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम को हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन मैनचेस्टर में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डकवर्थ एंड लुईस पद्धति से 89 रनों की जीत हासिल कर ली. 

Rohit sharma
  • 3/7

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट 336 रनोंं का विशाल स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा ने 140 और विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली. बाद में, भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित खेल में 40 ओवरों में 212/6 के स्कोर पर रोक दिया. पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों के विश्व कप में टीम इंडिया की यह सातवीं जीत रही. 

Advertisement
Virat Kohli
  • 4/7

साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत (2018): साल 2018 में साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था. विराट ब्रिगेड ने छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से कब्जा किया था. इससे पहले अफ्रीकी धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई थी.

Virat-Shami
  • 5/7

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत (2019): जनवरी 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी. सिडनी में हुए पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत लिया था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. 

Virat kohli
  • 6/7

न्यूजीलैंड सीरीज (2019): जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड भी गई थी. इस दौरे पर भी विराट कोहली की कप्तानी का जलवा देखने को मिला. 28 जनवरी को माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. हालांकि विराट ने सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों में भाग नहीं लिया, लेकिन इससे पहले उनकी कप्तानी में इतिहास लिखा जा चुका था.

Virat Kohli
  • 7/7

 इंग्लैंड सीरीज : इस साल मार्च में पुणे में हुए इस मुकाबले को भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं क्योंकि बतौर कप्तान विराट कोहली का यह वनडे इंटरनेशनल में आखिरी मुकाबला साबित हुआ है. उस मैच से पहले सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी क्योंकि दोनों ही टीमों ने पहले दो मैचों में शानदार खेल दिखाया था. सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने 329 रन बनाए. जवाब में  इंग्लैंड भी जीत के करीब आ गई थी, लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए मैच को सात रनोंं से जीत लिया. (सभी फोटो क्रेडिट: BCCI/Getty)

Advertisement
Advertisement