क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की सेना तैयार है. 2015 के वर्ल़्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 15 धुरंधरों का चयन हो चुका है. तस्वीरों के जरिए मिलिए धोनी के इन 15 धुरंधरों से और जानिए कैसा रहा है इनका एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
कैप्टन कूल नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी इस वर्ल्ड कप में भी टीम की अगुवाई करेंगे. धोनी ने अब तक 250 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें 52.85 की औसत से 8192 रन बनाए हैं. धोनी ने अब तक कुल 9 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी इस स्क्वॉड में शामिल हैं. विराट का वनडे रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. विराट ने 146 एकदिवसीय मैच में 6208 रन बनाए हैं. विराट का औसत 52.61 रहा है. विराट ने कुल 21 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.
सुरेश रैना
वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल सीनियर खिलाड़ियों में सुरेश रैना का नाम भी है. रैना ने अब तक 203 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 35.82 की औसत से उन्होंने 5051 रन बनाए हैं. रैना ने अब तक 4 शतक और 32 अर्धशतक बनाए हैं.
शिखर धवन
वर्ल्ड कप स्क्वॉड में विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी शामिल है. धवन ने अब तक 45.46 की औसत से 2046 रन बनाए हैं. धवन को उनके आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है. धवन ने अब तक 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
रोहित शर्मा
वनडे क्रिकेट के इतिहास में दो बार दोहरा शतक लगाने वाले इस इकलौते बल्लेबाज को वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. रोहित ने 37.89 की औसत से 3752 रन बनाए हैं. रोहित के नाम दो दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित ने अब तक 5 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं.
रविंद्र जडेजा
'सर' रविंद्र जडेजा भी इस वर्ल्ड कप अपनी फिरकी का कमाल दिखाते नजर आएंगे. हालांकि जडेजा अभी चोटिल हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने कहा है कि जडेजा वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे. जडेजा ने अब तक 109 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 134 विकेट चटकाए हैं. रविंद्र एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. जडेजा ने 109 मैचों में 1691 रन बनाए हैं जिनमें 10 अर्धशतक भी शामिल हैं.
ईशांत शर्मा
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं. ईशांत ने 75 मैंचों में 3313 रन देकर 106 विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह दी गई है. कुमार ने अब तक 42 मैच में 1610 रन देकर 44 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर का औसत 36.59 का रहा है.
आर आश्विन
अपनी खतरनाक स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर आर अश्विन भी इस टीम का हिस्सा हैं. अश्विन ने अब तक 87 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 3863 रन देकर 119 विकट लिए हैं. अश्विन बल्ले से भी मजबूत हैं.
अंबाती रायडू
इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. इसी फेहरिस्त में रायडू का नाम भी शामिल है. रायडु ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. रायडू ने 24 मैच में 685 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.
अजिंक्य रहाणे
नए खिलाड़ियों की फेहरिस्त में अगला नाम अजिंक्य रहाणे का है. रहाणे के हाल के दिनों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है. रहाणे ने 42 मैच में 1230 रन बनाए हैं जिनमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
अक्षर पटेल
इस स्क्वॉड में ये नाम सबसे नया है. अक्षर ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें 40 रन बनाया है. इस टीम में अक्षर को ऑलराउंडर की हैसियत से लिया गया है. अक्षर ने श्रीलंका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
स्टुअर्ट बिन्नी
मशहूर क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को भी इस टीम में रखा गया है. हालांकि स्टुअर्ट के सेलेक्शन पर कई सवाल भी उठने लगे हैं. गौरतलब है कि स्टुअर्ट के पिता रोजर बिन्नी BCCI के टीम सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं. स्टुअर्ट ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 40 रन बनाए हैं.
मोहम्मद शमी
तेज गेंजबाजों की कमी से जूझ रही टीम इंडिया में जान फूंकने के लिए शमी को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है. शमी ने अब तक कुल 36 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1774 रन देकर 68 विकेट झटके हैं.
उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव भी इस टीम में शामिल हैं. उमेश ने 38 मैच में 1720 रन देकर 47 विकेट लिए हैं.