scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद

कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 1/11
क्रिकेटर्स आजकल फिल्म स्टार्स से ज़्यादा पॉपुलर हैं इसमें कोई शक नहीं है. वर्ल्ड कप 2015 के लिए फाइनल टीम का चयन हो चुका है. यह सितारे तो मैदान में उतरेंगे ही, साथ ही इनकी गर्लफ्रेंड्स और बीवियां भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहेंगी. पेश है एक झलक इंडियन टीम के क्रिकेटर्स की जोड़ीदारों की:
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 2/11
विराट कोहली
टीम के उप-कप्तान पर पूरी दुनिया कि नजरें होंगी. उनकी परफॉरमेंस तो टॉप पर चल ही रही है, साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के करोणों दीवानों की नज़रें भी स्टेडियम पर ही होंगी. बस अब तो इंडिया को वर्ल्ड कप के साथ विराट और अनुष्का की शहनाई का इंतजार है.
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 3/11
एम एस धोनी
पूरी टीम में धोनी और उनकी बीवी साक्षी की शादी की काफी चर्चा रही. हाल ही में साक्षी ने बेटी को जन्म दिया है.  ऐसे समय में वो धोनी के साथ कितना रह पाएंगी यह कहना मुश्किल है.
Advertisement
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 4/11
स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट ने साल 2012 में ईएसपीइन की इंडियन टीवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मयन्ति लैंगर से शादी की. कहा जाता है कि स्टुअर्ट बिन्नी कि वाइफ से ज़्यादा हॉट वाइफ किसी इंडियन क्रिकेटर की नहीं है. और वो भी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट, तो जाहिर है कि फैन्स को उनकी झलक स्टेडियम में देखने को जरूर मिलेगी.
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 5/11
सुरेश रैना
पॉपुलर एक्टर कमल हसन की बड़ी बेटी श्रुति हसन पिछले कुछ समय से रैना को डेट कर रही थीं. हांलांकि इन दोनों की कोई ताजा खबर तो नहीं मिली है लेकिन फैन्स हाथ जोड़े प्रार्थना कर रहे हैं कि रैना का हौसला बढ़ाते श्रुति की एक झलक स्टेडियम में दिख जाए.
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 6/11
शिखर धवन
शिखर ने साल 2012 में मेलबर्न में रहने वाली आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश बॉक्सर लड़की आएशा मुखर्जी से शादी की. मुखर्जी को धवन से फेसबुक पर हरभजन सिंह ने मिलवाया था. साल 2014 की शुरुआत में आयशा ने उन्हें एक बेटा गिफ्ट किया. क्या पता इस साल शिखर उन्हें गिफ्ट में वर्ल्ड कप दे दें!
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 7/11
रविन्द्र जडेजा
यह ऑल राउंडर क्रिकेटर फिलहाल चेतना झा नामक सुन्दर बाला की गिरफ्त में हैं. 2-3 साल के अफेयर के बाद फिलहाल दोनों सगाई तो कर चुके हैं. लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि जडेजा की परफॉरमेंस देखने चेतना स्टेडियम में जरूर मौजूद रहेंगी.
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 8/11
रविचंद्रन अश्विन
13 नवंबर 2011 को अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त पृथी नारायणन से शादी की थी. पृथी एक मिडिल क्लास साउथ इंडियन परिवार से हैं. लेकिन दोनों चेन्नई के पद्मशेषाद्रि बालाभवन स्कूल से साथ में हैं. शायद यह जोड़ी आपको स्टेडियम में भी देखने को मिले.
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 9/11
अजिंक्य रहाणे
26 सितम्बर 2014 को अजिंक्य ने राधिका धोपावकर से अरेंज मैरिज की. दोनों एस वी जोशी हाई स्कूल से लेकर मुलुंड तक साथ ही रहे हैं. तो कयास लगाए जा रहे हैं कि राधिका वर्ल्ड कप में भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ेंगी.
Advertisement
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 10/11
उमेश यादव
इंडियन क्रिकेट टीम के इस बेहतरीन बॉलर की शादी 29 मई 2013 को दिल्ली की फैशन डिजाइनर तान्या वाधवा से हुई. उम्मीद है कि तान्या अपने काम से फुर्सत निकालकर उमेश को हौसला देने वर्ल्ड कप में उनके साथ रहेंगी.
कूल क्रिकेटर्स की खूबसूरत जोड़ीदार रहेंगी वर्ल्ड कप में मौजूद
  • 11/11
मोहम्मद शमी
शमी ने अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड हसीन जहां से चोरी छुपे करीब 2 साल पहले शादी की थी. कोलकाता का यह बेहतरीन प्लेयर वर्ल्ड कप जैसे बड़े मौके पर जरूर अपनी वाइफ के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेगा.
Advertisement
Advertisement