इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब इसके वेन्यू को लेकर चर्चा जोरों पर है. फिलहाल यह बताया जा रहा है कि इस बार सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले मुंबई में हो सकते हैं, जबकि नॉकआउट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो सकते हैं. (Photo: @IPL)
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि आईपीएल को दो फेस में दो वेन्यू पर कराया जा सकता है. एक वेन्यू मुंबई हो सकता है, क्योंकि यहां तीन मैदान हैं. साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी काफी अच्छी सुविधाएं हैं. लीग के नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में हो सकते हैं.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. यह सबकुछ मैंने सुना है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल को देश के ज्यादातर शहरों में कराना चाहिए. इसके साथ ही दुनिया को यह संदेश भी देना चाहिए कि हम अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार हैं.
पार्थ ने आईपीएल के बारे में बात करते हुआ कहा कि यदि इंग्लैंड भारत दौरे पर सीरीज खेल सकती है. यदि फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग गोवा में हो सकती है, देश के कई शहरों में विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20 फॉर्मेट) हो सकता है. तो आईपीएल भी इस साल देश में ही होगा.