क्रिकेट का भारतीय फैन्स में काफी गहरा असर है. क्रिकेटरों की पत्नियों को भी उतना ही स्टारडम मिलता है, जितना खुद क्रिकेटरों को. खिलाड़ियों की पत्नियां भी अक्सर मैदान में देखी जाती हैं. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी क्रिकेट फैन्स के लिए किसी स्टार से कम नहीं हैं.
उनको लगातार मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को चियर करते हुए देखा गया है. साक्षी ने अपने इस स्टारडम के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखी.
आम जिंदगी से अलग कैसे उन्हें खेल के हिसाब से अपनी जिंदगी को अनुकूल बनाना पड़ता है, इस बारे में भी उन्होंने बात की. साक्षी ने कहा, 'हमें गर्व होता है क्योंकि वह (धोनी) जहां पर हैं अपनी मेहनत से हैं और उन्हें करोड़ों लोगों के बीच में से चुना जाता है. वो उस खेल का हिस्सा हैं जिसे भारत में लोग काफी पसंद करते हैं.'
उन्होंने कहा, 'आम जिंदगी में जब आपकी शादी हो जाती है और आपके पति ऑफिस जाते हैं तो सामान्य जीवन बदल जाता है, लेकिन हमारे पति बाहर खेलने जाते हैं इसलिए मुझे लगता है कि आपको बस उसी के हिसाब से अपने आप को बदलना होता है, आपको उस वक्त उनके लिए स्ट्रेस नहीं बनना है.'
साक्षी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलकर बात की. साक्षी ने कहा, 'आपके पास आपका पर्सनल स्पेस नहीं होता है, आप जब तक कैमरा सामने हों.'
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग कैमरा के सामने सहज होते हैं और कुछ लोग असहज. पब्लिक भी आपको जज करती है खासकर तब जब आप किसी एक क्रिकेटर की पत्नी हों, भले ही आप अपने दोस्तों के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे हों.'
IPL के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए उनकी बेटी जीवा धोनी भी उनके साथ नजर आती हैं. महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की शादी उत्तराखंड में 4 जुलाई 2010 को हुई थी.