scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2022: खिलाड़ी जिन्हें कप्तान बनाने पर हुआ सभी को अचंभा, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

Mayank Agarwal (PTI)
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. कई टीमों ने 15वें सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है, तो वहीं पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को अपनी टीम की कमान सौंपने जा रही है. दो नई टीमों ने भी अपने कप्तान चुन लिए हैं. हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की कप्तानी दी गई है और लखनऊ ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को अपना लीडर नियुक्त किया है. 

Royal Challengers Bangalore (PTI)
  • 2/8

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अभी अपना अगले सीजन के लिए कप्तान नियुक्त करना है. पिछले सीजन के दूसरे लेग में ही विराट कोहली ने IPL टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. RCB के लिए इस रेस में सबसे आगे फाफ डुप्लेसिस ही नजर आ रहे हैं. कप्तानी लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम हैं जो इस लीग में काफी चौंकाने वाले रहे हैं. कई टीमों ने बीच सीजन अपनी टीम की लीडरशिप बदलकर किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया, जिसे इसका बिल्कुल अनुभव नहीं था. 

Zaheer Khan (Getty)
  • 3/8

1. जहीर खान (दिल्ली डेयरडेविल्स): अपने संन्यास से पहले दिल्ली के जहीर खान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे. जहीर ने 2016 और 2017 के दो सीजन में दिल्ली की कमान संभाली, लेकिन वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए. दिल्ली के साथ उस वक्त सपोर्ट स्टाफ में राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. जहीर की कप्तानी में दिल्ली ने 23 मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें सिर्फ 10 में जीत मिली. 

Advertisement
Glenn Maxwell (Getty)
  • 4/8

2. ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब): IPL के 10वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तानी में एक और एक्सपेरीमेंट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को कप्तानी सौंप दी थी. इसके पहले साल 2015 और साल 2016 में पंजाब दोनों सीजन में कुल 7 जीत के साथ अंतिम पायदान पर थी. पंजाब ने मैक्सवेल से पहले डेविड मिलर और मुरली विजय को भी कप्तान बनाया था. पंजाब ने इस सीजन को 5वें स्थान पर फिनिश किया. पंजाब ने कुल 14 मुकाबलों में 7 में जीत और 7 में हार का सामना किया. 

James Hopes (Getty)
  • 5/8

3. जेम्स होप्स (दिल्ली डेयरडेविल्स): लीग के चौथे सीजन में दिल्ली के हाल काफी बुरे थे. पहले 11 मुकाबलों में 7 में हार के बाद दिल्ली ने अचानक कप्तान बदलने का निर्णय ले लिया. वीरेंद्र सहवाग भी अंतिम 3 मुकाबलों में नहीं खेल पाए, जिसकी वजह से जेम्स होप्स को टीम की कमान सौंप दी गई. कप्तानी में बदलाव के बाद भी दिल्ली की किस्मत नहीं बदली. आखिरी 3 मुकाबलों में भी 2 में हार का सामना करना पड़ा. 

Parthiv Patel (Getty)
  • 6/8

4. पार्थिव पटेल (कोच्चि टस्कर्स केरला): कोच्चि के कप्तान महेला जयवर्धने की गैरमौजूदगी में पार्थिव पटेल को भी एक मुकाबले में कप्तानी करने का मौका मिला. पार्थिव को उस मुकाबले में ब्रैंडन मैक्कुलम पर तरजीह देकर कप्तानी सौंपी गई थी. उस वक्त लीग में पार्थिव का बल्ला भी ढेरों रन बटोर रहा था, लेकिन उन्हें अचानक से कप्तान बनाना सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी. 

Murali Vijay (Getty)
  • 7/8

5. मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब): ग्लेन मैक्सवेल से पहले पंजाब ने 2016 के आखिरी लेग के मुकाबलों में डेविड मिलर को हटाकर अचानक मुरली विजय को कप्तान बना दिया था. साल 2015 और 2016 में इस टीम ने कई चौंकाने वाले फैसले किए थे, लेकिन वह कभी भी जीत में तब्दील नहीं हो सके. मुरली विजय ने 8 मैचों में टीम की कमान संभाली, जिसमें 3 में वह जीत दर्ज कर पाए और 5 में हार का सामना करना पड़ा. 

TATA IPL Trophy (IPL)
  • 8/8

All Picture Courtesy: Getty/PTI/IPL

Advertisement
Advertisement