मेगा ऑक्शन शुरु होने के ठीक ढाई घंटे बाद एक हादसा हुआ. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की बीच ऑक्शन में तबीयत बिगड़ी जिससे वह स्टेज से नीचे गिर गए. इस हादसे के बाद मेगा ऑक्शन को बीच में रोकना पड़ा. हालांकि हादसे के कुछ देर और प्राथमिक उपचार के बाद Hugh Edmeades पहले से बेहतर हो गए लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें आराम देकर एक नए चेहरे को बुलाना ठीक समझा.
नए चेहरे के लिए बेगलुरु में ही मौजूद चारु शर्मा एक बेहतरीन विकल्प साबित हुए. चारु शर्मा ने एक ऑनलाउन प्लेटफॉर्म से बात करते हुए कहा कि उन्होंने उस वक्त तक टीवी भी ऑन नहीं किया था. चारु ने बताया कि उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल का फोन पहुंचा और उन्होंने उनसे साफ शब्दों में कहा, 'जल्दी से तैयार हो और वेन्यू में पहुंचो. यहां एक इमरजेंसी है.'
बातचीत के दौरान चारू ने बताया कि उस वक्त तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी लेकिन वह तुरंत ITC Gardenia होटल की तरफ निकल गए. उन्होंने बताया कि उनका घर उसी होटल के पास था जिस वजह से वह वहां पर बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंच गए. जब ब्रजेश पटेल का फोन चारु शर्मा के पास पहुंचा तब उनके घर में मेहमान आए हुए थे.
होटल पहुंचने के बाद चारु शर्मा को इस पूरे वाकये की जानकारी दी गई जिसके बाद उन्होंने ऑक्शन के लिए तैयारी शुरु कर दी. चारु ने कहा, 'मैंने 15 मिनट में सभी बातों की जानकारी ली कि क्या हो चुका है और आगे क्या करना है. जिसके बाद मैंने ऑक्शन शुरू किया.'
90 के दशक और उसके पहले के क्रिकेट फैंस के लिए चारु शर्मा कोई नया नाम नहीं था, लेकिन ऑक्शन को कितने बेहतर अंदाज में वह होस्ट कर पाएंगे इस पर सवाल थे. अनुभवी चारु शर्मा ने मेगा ऑक्शन के पहले सिर्फ एक घंटे के नोटिस पर उसे होस्ट किया और अंत में अपने लिए सभी टीमों से तालिया भी पाईं.
मशहूर टीवी प्रेजेंटर चारु शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए एक मजेदार अनुभव था. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह बस ऑक्शन हैमर में एक और दिन था, बस फर्क इतना था कि इस बार ज्यादा लोग देख रहे थे और पेशेवर काम एक जैसा ही है, चाहे आपको 2 लोग देख रहे हों या 20 लाख लोग. दो रुपए की नीलामी हो या 1 करोड़ रुपए का सब एक जैसा ही है.'
चारु शर्मा ने इस ऑक्शन में हिस्सा लेने के बाद कहा कि मेरे जिंदगी ही खेल पर आधारित है, और खेल के लिए मेरी सर्विस काम आई तो इससे बेहतर मेरे लिए कोई भी बात नहीं हो सकती है. चारु ने ऑक्शनर Hugh Edmeades को भी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं.