इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत 12 फरवरी को होनी है. दो दिन चलने वाली इस नीलामी में टीमें 558 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है. सभी 10 टीमों ने अभी तक कुल 333 करोड़ रुपए खिलाड़ियों को रिटेन करने और ड्राफ्ट में खर्च कर दिए हैं. अभी तक इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.
इस ऑक्शन में श्रेयस अय्यर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के इस एमाउंट से आगे निकल सकते हैं. श्रेयस अय्यर को कोलकाता, बेंगलुरु, पंजाब और चेन्नई सभी टीमें मौजूदा समय में या आगे आने वाले समय में बेहतर लीडरशिप ऑप्शन की तरह से देख रही हैं, जिसकी वजह से टीमें उन पर बड़ा एमाउंट खर्च कर सकती हैं. श्रेयस अय्यर के अलावा कुछ और खिलाड़ी हैं जो इस ऑक्शन में सभी को चौंका सकते हैं.
मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मार्श इस ऑक्शन में सभी टीमों की रडार में हैं, और ऑलराउंडर होने की वजह से टीमें उनपर अच्छा पैसा खर्च कर सकती हैं.
ओडियन स्मिथ: वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया है, इससे पहले भी स्मिथ अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. हालिया शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब सभी टीमों की नजर ओडियन को अपने साथ शामिल करने पर होंगी.
हर्षल पटेल: पर्पल पटेल के नाम से मशहूर हर्षल पटेल ने 2021 IPL सीजन में पर्पल कैप अपने नाम की थी, इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनाई और टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला.
युजवेंद्र चहल: इस ऑक्शन में भारतीय स्पिनर्स को बड़ी डील मिलने की उम्मीद रहेगी. युजवेंद्र चहल ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी चहल ने शानदार गेंदबाजी की.
शार्दुल ठाकुर: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल दिखाने वाले शार्दुल सभी टीमों के लिए एक बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं. शार्दुल ने चेन्नई के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी शानदार खेल दिखाया है, वह भी इस ऑक्शन में कमाल कर सकते हैं.