scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rohit Sharma: NCA में 'चोटिल' रोहित का गुरुमंत्र, अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ बिताए पल

Rohit Sharma
  • 1/8

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का पूरा ध्यान वनडे सीरीज से पहले समय पर फिट होने को लेकर है. सीमित ओवर्स टीम के कप्तान रोहित ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन शुरू हो भी कर दिया है. भारत की अंडर-19 टीम भी प्रीपरेटरी कैंप के लिए इस वक्त एनसीए में ही है.

Rohit with under-19 team
  • 2/8

अब रोहित शर्मा इन युवा खिलाड़ियों को टिप्स देने में व्यस्त हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें हिटमैन अंडर-19 टीम को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. अंडर-19 टीम को 23 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप खेलने के लिए जल्द ही रवाना होना है. 

Rohit with u-19 team
  • 3/8

खुद रोहित शर्मा ने भी युवा खिलाड़ियों के साथ हुए संवाद की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. रोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ अच्छी बातचीत रही.' अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी थी. इसके अलावा 5 स्टैंडबाय प्लेयर भी टीम के साथ इस एनसीए कैंप में जुटे हुए हैं.

Advertisement
rohit sharma
  • 4/8

अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मद्देनजर यश धुल‌ की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करने को आतुर है. आगामी अंडर-19 विश्व कप वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा. गौरतलब है कि पिछले अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों भारत को फाइनल मेंअप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था.

Team India
  • 5/8

उधर, विराट कोहली कोहली की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार को साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था, जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान के बाद बीसीसीआई के साथ कोहली का मतभेद और गहरा गया था. 

Virat kohli (getty)
  • 6/8

26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होना है. इसके बाद 3-7 से सात जनवरी तक जोहानिसबर्ग में दूसरा एवं 11-15 जनवरी के दौरान केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. फिर 19 जनवरी को पार्ल में मुकाबले के जरिए वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. 21 जनवरी को पार्ल में ही दूसरा एवं 23 जनवरी को केपटाउन में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. 

Virat-Rohit
  • 7/8

वैसे वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा समय पर फिट हो जाएंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के भी इस सीरीज के फिटनेस हासिल करने की संभावना है. विराट कोहली ने भी प्रेंस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया था कि वह वनडे सीरीज में भाग लेने के पूरी तरह तैयार हैं.

kohli-virat
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: ( BCCI/Getty)

Advertisement
Advertisement