इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय के बिना ही खेलेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पहला टी20 मैच शुक्रवार को है, जिसके बाद रविवार और मंगलवार को मुकाबले खेले जाएंगे. बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह तीनों मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इस सलामी बल्लेबाज को ओल्ड ट्रैफर्ड में इस हफ्ते हुए अभ्यास के दौरान चोट लगी और बुधवार को हुए स्कैन में उनकी चोट की जानकारी मिली.
Speedy recovery @JasonRoy20 🤞
— England Cricket (@englandcricket) August 27, 2020
रॉय इंग्लैंड की टीम के साथ रहेंगे और चार सितंबर से साउथेम्पटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के लिए समय पर उबरने का प्रयास करेंगे.