scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL के लिए जमकर तैयारी कर रहे डिविलियर्स, नेट्स पर बहाया पसीना

AB de Villiers
  • 1/6

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लीग के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले अपनी टीम साथियों के साथ अभ्यास सत्र का लुत्फ उठाया.

AB de Villiers
  • 2/6

डिविलियर्स हमवतन डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस के साथ 22 अगस्त को यूएई पहुंचे थे और छह दिन तक उन्होंने खुद को क्वारनटीन में रखा था. तीन बार कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने टीम साथियों के साथ प्री सीजन कैम्प के लिए मैदान पर लौटे हैं.

AB de Villiers
  • 3/6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसके खिलाड़ी अभ्यास के दौरान पसीना बहा रहे हैं. डिविलियर्स पांच महीने के बाद अभ्यास के लिए मैदान में उतरे हैं. 

Advertisement
AB de Villiers
  • 4/6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने कहा, 'जहां से महीने भर पहले छोड़ा था, वहीं से शुरुआत करते हुए. हमारे स्टार खिलाड़ियों को वापस लय में लौटने में कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि प्री सीजन कैम्प के दूसरे दिन उन्होंने जमकर पसीना बहाया.'

AB de Villiers
  • 5/6

डिविलियर्स ने कहा, 'यह बहुत अच्छा रहा. अभ्यास का पूरा लुत्फ उठाया. विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी. मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था. मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी. मैंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया.'

AB de Villiers
  • 6/6

पहले नेट सत्र में कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, स्पिनर युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम ने हिस्सा लिया था. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 10 नवंबर तक चलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन वह तीन बार उपविजेता रही है.

Advertisement
Advertisement