scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL में एडम जाम्पा को मिली एंट्री, बाहर हुआ RCB का ये खिलाड़ी

Adam Zampa
  • 1/6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन के स्थान पर उनके हमवतन लेग स्पिनर एडम जाम्पा को अपनी टीम में शामिल किया है. 

Kane Richardson
  • 2/6

केन रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का निर्णय लिया था. 

Adam Zampa
  • 3/6

आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘हम आरसीबी में एडम जाम्पा का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं. वह केन रिचर्डसन की जगह लेंगे.’ 

Advertisement
Adam Zampa
  • 4/6

फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘आरसीबी परिवार केन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देता है जिनके घर में पहला बच्चा आने वाला है. हम रिचर्डसन के टूर्नामेंट से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं.’ 

Adam Zampa
  • 5/6

एडम जाम्पा के आने से आरसीबी के स्पिन विभाग को मजबूती मिली है. उसकी टीम में पहले ही युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोईन अली और पवन नेगी के रूप में अच्छे स्पिनर है. 

Adam Zampa
  • 6/6

एडम जाम्पा दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे. इससे पहले वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले साल नीलामी में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था जबकि रिचर्डसन को आरसीबी ने चार करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था. रिचर्डसन और एडम जाम्पा अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं.

Advertisement
Advertisement