दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए एक IPL मैच के दौरान बीच मैदान पर विराट कोहली और रिकी पोंटिंग भिड़ गए थे.
रविचंद्रन अश्विन जिस मैच का जिक्र कर रहे हैं, वह 2 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. उस मैच में टाइम आउट के दौरान यह घटना हुई थी.
अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए कहा है कि उस मैच में कोहली और पोंटिंग के बीच बहस हुई थी. अश्विन ने बताया कि उस मैच के दौरान उन्हें दौड़ते वक्त पीठ में समस्या हुई थी और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
अश्विन ने बताया कि मैच में हो रही देरी से विराट कोहली और उनकी टीम खुश नहीं थे और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स टीम से इसका कारण पूछा तो दिल्ली के कोच पोंटिंग ने कोहली को जवाब दिया.
अश्विन ने बताया कि कोहली टाइम आउट के समय में अंपायर से बात करने गए थे. मजे की बात ये रही कि इसी मुकाबले में अश्विन ने आईपीएल में पहली बार विराट कोहली को आउट किया था. अश्विन ने कहा कि उनको विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी मजा आता है और कोहली उनके सामने बल्लेबाजी करते समय जोखिम नहीं उठाते.