19 सितंबर से शुरू हो रहे IPL-2020 का रोमांच अपने चरम पर होगा और मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं. एक नजर डालते हैं 5 भारतीय खिलाड़ियों पर जो इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं:
1. विराट कोहली - विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है. पिछले आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मैचों में 33.14 की औसत से 464 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा.
2. महेंद्र सिंह धोनी - इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी बिना किसी दबाव के IPL 2020 में धमाका करने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 83.20 की औसत से 416 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा.
3. ऋषभ पंत - हाल ही में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन इस IPL में पंत फिर से फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 37.53 की औसत से 488 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन रहा.
4. केएल राहुल - किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल इस बार अपनी टीम को चैम्पियन बनाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे. केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे वह IPL में भी दोहराना चाहेंगे. पंजाब के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 53.90 की औसत से 593 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा.
5. रोहित शर्मा - लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस IPL सीजन में रनों की बारिश करने के लिए तैयार हैं. पिछले आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड चौथी बार IPL का खिताब जितवाया था. रोहित शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 67 रन रहा.