चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि इससे उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिली और शारीरिक तथा मानसिक रूप से वह पूरी तरह से फिट हैं.
मुंबई इंडियंस का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (IP) के पहले मैच में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. ऐसे में पंड्या का फॉर्म काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.
हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए वीडियो में कहा,‘जिस तरह से मैं गेंद को पीट रहा हूं और मानसिक तथा शारीरिक रूप से लय में हूं, मुझे मैदान पर जाकर स्वाभाविक खेल दिखाने में दिक्कत नहीं होगी.’
📹 | Kung-Fu Pandya talks about what the team has in store for the Paltan 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @hardikpandya7 pic.twitter.com/nkjrbIMx5L
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 15, 2020
पंड्या ने कहा,‘मैं खेल से कितना ही दूर क्यों ना रहूं, कितने ही समय बाहर क्यो ना रहूं, लेकिन वापसी करने पर उपयोगिता होनी चाहिए. मैंने काफी तैयारी की है और आने वाला समय अच्छा ही होगा.’
पिछले साल नवंबर में लंदन में पंड्या की पीठ का ऑपरेशन हुआ था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण सीरीज रद्द हो गई.
पंड्या ने कहा,‘मुझे आईपीएल खेलने में बहुत मजा आता है. मैं मजबूती से वापसी करना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि चोट खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.