scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2021: नीलामी में इस धुरंधर की रहेगी धूम, खरीदने के लिए मचेगी होड़

Ipl 2021 auction england player dawid malan
  • 1/8

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज डेविड मलान ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. 33 साल के मलान का टी-20 करियर शानदार रहा है. इंग्लैंड के लिए 19 टी-20 मैच खेल चुके मलान ने 53.43 की शानदार औसत से 855 रन जोड़े हैं. टी-20 में उनके नाम शतक भी है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इंग्लैंड की टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और आईसीसी की टी-20 रैकिंग में वो नंबर एक बल्लेबाज हैं. 

Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 2/8

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 18 फरवरी को आईपीएल के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में डेविड मलान को खरीदने के लिए फ्रेंजाइजी में होड़ रहेगी. उन पर तीन फ्रेंजाइजी की खासतौर से निगाहें रहेंगी. 

Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 3/8

आईपीएल 2020 राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में वो इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेगी. पिछले सीजन में टीम ने ओपनिंग के लिए स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. फ्रेंजाइजी ने अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है और बल्लेबाजी क्रम में उसे एक खिलाड़ी की जरूरत है जो तेजी से रन बटोर सके और संकट के समय पारी को संभाल सके. 
 

Advertisement
Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 4/8

इस स्थान के लिए डेविड मलान से बेहतर खिलाड़ी और कौन हो सकता है. राजस्थान रॉयल्स की टीम में इंग्लैंड के जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं. डेविड मलान को इन खिलाड़ियों से मदद भी मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ शेष हैं और उसके पास तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदने का स्लॉट उपलब्ध है. 
 

Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 5/8

किंग्स इलेवन पंजाब- किंग्स इलेवन के लिए आईपीएल का पिछला सीजन औसत रहा. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी ऊपरी क्रम में रन तो बना रहे थे, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. ग्लेन मैक्सवेल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने 13 पारियों में महज 108 रन बनाए. मैक्सवेल को किंग्स इलेवन ने रिलीज कर दिया है और फ्रेंजाइजी नए खिलाड़ियों को अपने लाइन-अप में शामिल करना चाहेगी. 
 

Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 6/8

पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले केएल राहुल को कम स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा था और इसके पीछे कारण भी था. टीम की बैटिंग उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रही थी, क्रिस गेल और निकोलस पुरन जैसे खिलाड़ी राहुल के कारण ही शॉट खेल पा रहे थे. मलान के आने से राहुल पर दबाम कम होगा और वो तेजी से रन बटोर सकेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब के पास 53.20 करोड़ शेष हैं और वो 5 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है.
 

Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 7/8

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- RCB में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद ये फ्रेंजाइजी आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीत सकी है. पिछले सीजन में उसने ओपनिंग में एरॉन फिंच को ट्राई किया, लेकिन ये भी फेल रहा. मलान के टीम में शामिल होने से बैटिंग की दुविधा दूर हो सकती है. 

Ipl 2021 auction england player dawid malan tspo
  • 8/8

मलान के RCB में शामिल होने से कप्तान विराट कोहली ओपनिंग में हाथ आजमा सकते हैं और मलान तीसरे नंबर पर आकर बल्लेबाजी क्रम को मजबूत कर सकते हैं. विराट कोहली का आईपीएल में सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2016 में रहा था. उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही चार शतक ठोके थे.
 

Advertisement
Advertisement