आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए की कीमत चुकाकर साइन किया है. वहीं विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजी टीमों ने बड़ी कीमत में रिटेन किया है. आइए जानते हैं सभी 10 टीमों के रिटेंशन लिस्ट के बारे में-
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रवींद्र जडेजा को सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपए की कीमत पर रिटेन किया गया है. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) बाकी तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं.
2. मुंबई इंडियंस (MI): रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (16 करोड़), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और कैरिबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (6 करोड़) को रिटेन किया है.
3. दिल्ली कैपिटल्स (DC): पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली ने ऋषभ पंत (16 करोड़) को एकबार फिर कप्तान बनाया है. वहीं, अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) और साउथ अफ्रीकी बॉलर एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़) भी फ्रेंचाइजी का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं.
4. पंजाब किंग्स ( PBKS): आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमों में पंजाब किंग्स का शुमार होता है. पंजाब ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले ओपनर मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है. केएल राहुल के चले जाने के बाद पंजाब किंग्स को एक लीडर की भी जरूरत है.
5. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने कैरिबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (12 करोड़) को सर्वाधिक कीमत में रिटेन किया है. वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़) भी रिटेन हुए खिलाड़ियों में शामिल हैं. हालांकि, मॉर्गन को रिलीज करने के बाद कोलकाता को नए कप्तान की भी तलाश है.
6. राजस्थान रॉयल्स (RR): पहले सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने के बाद राजस्थान का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले कप्तान संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जयसवाल (4 करोड़) को रिटेन किया है.
7. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी सनराइजर्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और वह आखिरी पायदान पर रही थी. नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को अपने साथ बरकरार रखा है.
8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : टूर्नामेंट की सबसे लोकप्रिय टीम आरसीबी को अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है. फ्रेंचाइजी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज ( 7 करोड़) को बरकरार रखने का फैसला किया है. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को नए कप्तान की भी खोज करनी है.
9. लखनऊ (Lucknow): नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को साइन किया है. केएल राहुल (17 करोड़) को लखनऊ ने कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. वहीं मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़) और रवि बिश्नोई (4 करोड़) भी टीम के साथ जुड़े हैं.