scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2022 Auction: वो पांच सितारे, जिन्हें मेगा ऑक्शन में फिर खरीद सकती हैं उनकी टीम

Kohli-Pant
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन काफी रोमांचक होने जा रहा है. अबकी बार आठ की बजाय दस टीमें भाग ले रही हैं. ऐसे में आईपीएल के मेगा ऑक्शन के भी काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. इस मेगा ऑक्शन से पहले आठों पुरानी टीमें नियमानुसार अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची पिछले ही साल जारी कर चुकी हैं.

David Warner
  • 2/8

एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स अपनी पुरानी टीमों के साथ खेलते दिखाई देंगे. वहीं डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े नाम है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को पुरानी टीमें नीलामी में एकबार फिर खरीद सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच प्लेयर्स के बारे में -

I Kishan
  • 3/8

1. ईशान किशन: मुंबई इंडियंस (MI) को अक्सर आईपीएल में स्काउटिंग के बादशाह के रूप में जाना जाता है. उन्हें उस टीम के रूप में जाना जाता है जो आधुनिक क्रिकेट की उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देती है. ईशान किशन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मुंबई इंडियंस की बगिया में निखरकर सामने आए हैं. 23 वर्षीय ईशान ने पिछले कुछ वर्षों में बड़े मंच पर अपना नाम साबित किया है. एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपिंग कौशल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में एक ऑटोमेटिक च्वाइस बना दिया.

मुंबई के साथ बिताए गए अपने तीन वर्षों में उन्होंने 138.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1133 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बावजूद नीलामी से पहले रिटेन की गई सूची से उनके बाहर होने से कई लोगों को आश्चर्य हुआ. किशन निस्संदेह नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर होंगे. मुंबई 48 करोड़ के बकाया पर्स साथ 2022 मेगा नीलामी में प्रवेश करती है. किशन उनके पर्स का एक बड़ा हिस्सा खाली कर सकते हैं. फिर भी, मुंबई फ्रेंचाइजी उन्हें सेट अप के साथ फिर से जोड़ना चाहेगी. 

Advertisement
Shardul
  • 4/8

2. शार्दुल ठाकुर: 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में शामिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर फ्रेंचाइजी के लिए एक स्टार परफॉर्मर रहे हैं. हालांकि उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंद के साथ उनके योगदान ने उन्हें खास बना दिया. 2021 के सीजन में संस्करण वह 21 विकेट के साथ टीम के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. पिछले तीन सत्रों में शार्दुल ने मेन इन येलो के लिए 55 विकेट लिए हैं. 2018 के आईपिएल से पहले शार्दुल को चेन्नई ने 2.6 करोड़ में साइन किया था. अब इस साल की नीलामी में शार्दुल की सेवाओं को हासिल करने के लिए चेन्नई अपने पर्स का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर सकती है. 
 

Devdutt
  • 5/8

3. देवदत्त पडिक्कल: इस युवा ओपनर ने महज दो आईपीएल सीजन में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पडिक्कल ने अबतक 29 आईपीएल मैचों में 125.03 की स्ट्राइक रेट से 884 रन रन बनाए. 2021 के सीजन में वह 411 रनों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बलल्लेबाज रहे. इसके बावजूद आरसीबी ने अपने युवा खिलाड़ी को रिटेन नहीं करके सभी को चौंका दिया था. बहरहाल, वे निश्चित रूप से इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को वापस खरीदना चाहेगी, ताकि देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की ओपनिंग पेयर को फिर से एकजुट किया जा सके.

Holder
  • 6/8

4. जेसन होल्डर: आईपीएल के 14वें‌ सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन भले ही काफी खराब रहा था, लेकिन कैरिबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर ऑरेंज आर्मी के लिए स्टार परफॉर्मर बनकर उभरे थे. उन्होंने पिछले सीजन में केवल आठ मैचों में 11.93 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट लिए थे. साथ ही, निचले क्रम में वह बल्ले से भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलने में सफल रहे.  मेगा नीलामी में उनके जैसे ऑलराउंडर को चुनना सनराइजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है होगा क्योंकि टीम को वह कप्तानी का एक विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं. सनराइजर्स 68 करोड़ रुपए के साथ नीलामी में प्रवेश करने जा रही है.

S Gill
  • 7/8

5. शुभमन गिल: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस युवा बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया था. आईपीएल में अपने 58 मैचों के लंबे करियर में गिल ने केकेआर के लिए 123 की स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाए हैं. वह शीर्ष क्रम में केकेआर के प्रमुख स्तंभ रहे और उन्होंने कई मैचों में टीम को स्थिर शुरुआत दिलाई. आईपीएल 2021 में  कुल 478 रनों के साथ शुभमन ने सीजन का अंत किया था. अब केकेआर गिल को नीलामी के जरिए वापस लेने की कोशिश कर सकता है क्योंकि वह उन्हें भविष्य में कप्तानी का विकल्प प्रदान कर सकते हैं.

IPL Trophy
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/IPL)

Advertisement
Advertisement