टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे के घर दोहरी खुशी आई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा. 13 फरवरी की सुबह ही शिवम दुबे के घर नन्हा मेहमान आया है. शिवम और उनकी पत्नी अंजुम खान बेटे के माता-पिता बने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे पर बतौर ऑलराउंडर 4 करोड़ रुपए का दांव खेला है, इसके पहले शिवम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. शिवम ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
उन्होंने अपनी पत्नी अंजुम खान और बच्चे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'एक खुशियों का गुच्छा हमारे घर आया है. बेटे के रूप में हमें आशीर्वाद मिला.'
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने पिछले साल जुलाई में अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी. दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की थी. इस शादी को लेकर भी कई असमाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई थी.
शिवम दुबे भारतीय टीम के लिए भी अपना वनडे और टी-20 डेब्यू कर चुके हैं. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
पिछले सीजन में राजस्थान के लिए खेलने वाले शिवम दुबे ने अभी तक इस लीग में 24 मुकाबले खेले हैं. चेन्नई शिवम के लिए तीसरी टीम होगी. शिवम इसके पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर शिवम ने 24 IPL मुकाबलों में 120 के स्ट्राइक रेट के साथ 399 रन बनाए हैं. शिवम ने गेंदबाजी में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं. शिवम के नाम इस लीग में 11 पारियों में सिर्फ 4 विकेट हैं.