इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 26 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को महाराष्ट्र सरकार और आईपीएल से जुड़े अधिकारियों के बीच बैठक हुई है, जिसमें आईपीएल से जुड़े कई मसलों पर बात की गई है.
इस बार मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाने हैं, ऐसे में 8 मार्च से ही टीमें मुंबई पहुंचना शुरू हो जाएंगी. इसके बाद क्वारनटीन होना होगा, जिसके बाद 14-15 मार्च से ही आईपीएल टीमें प्रैक्टिस कर पाएंगी.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जो भी खिलाड़ी आईपीएल खेलने आ रहे हैं उनको 3 से 5 दिन तक क्वारनटीन में रुकना होगा. हर किसी को मुंबई के लिए रवाना होने से पहले अपने घर में ही RT-PCR टेस्ट करवाना होगा.
ठाणे के MCA ग्राउंड, रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में टीमों के प्रैक्टिस करने का मौका दिया जाएगा. क्योंकि आईपीएल के सभी लीग मैच चार ही स्टेडियम में खेले जाने हैं इस वजह से टीमों को प्रैक्टिस के लिए अलग से सुविधाएं दी गई हैं.
आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होगी और 29 मई तक टूर्नामेंट चलेगा. आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, इस बार कुल 12 डबल हेडर हो सकते हैं. यानी 12 दिन ही ऐसे होंगे, जिसमें दो-दो मैच हो रहे होंगे.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20 मैच होंगे, जबकि 15 मैच सीसीआई स्टेडियम में होंगे, इसके अलावा डीवाई पाटिल स्टेडियम में भी 20 मैच होंगे. पुणे के एमसीए स्टेडियम में कुल 15 मैच खेले जाएंगे.
आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स हैं.