scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2022 Schedule: किस ग्रुप में होंगी कितनी टीम, किससे होगी भिड़ंत? यहां दूर करें IPL शेड्यूल का हर कन्फ्यूजन

Dhoni vs Rohit
  • 1/10

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ओपनिंग और फाइनल मैच की तारीख के साथ सभी 10 टीमों के ग्रुप तय कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 26 मार्च को होगा. फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया.

KL Rahul vs Rishabh Pant
  • 2/10

इस बार ग्रुप स्टेज में 10 टीमों के बीच मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर कुल 70 मैच होंगे. प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी, जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मैच होंगे.

MS Dhoni and Rishabh Pant
  • 3/10

ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच 4 स्टेडियम में होंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच होंगे.

Advertisement
Glenn maxwell virat kohli
  • 4/10

2011 की तरह ही इस बार भी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें होंगी.

Hardik Pandya
  • 5/10

ग्रुप-ए में शामिल मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. केकेआर 2 और राजस्थान टीम एक बार चैम्पियन रही. इस ग्रुप में शामिल लखनऊ नई टीम है. जबकि दिल्ली अब तक खिताब नहीं जीत सकी.

Shikhar dhawan
  • 6/10

ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) रहेंगी. इनमें से गुजरात नई टीम है, जबकि सीएसके ने 4 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता है. आरसीबी और पंजाब पहले खिताब की तलाश में हैं.

Ravindra jadeja and MS Dhoni
  • 7/10

अपने ग्रुप में सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें एक घरेलू मैच होगा और एक अवे गेम होगा. साथ ही एक ग्रुप की टीम को दूसरे ग्रुप की एक टीम से दो और बाकी टीमों से 1-1 मैच खेलना होगा. दरअसल, दोनों ग्रुप में एक ही स्थान पर मौजूद दो टीमों के बीच दो मैच होंगे. यही टीमें दूसरे ग्रुप की बाकी टीमों से 1-1 मैच खेलेंगी.

Rohit Sharma
  • 8/10

उदाहरण के तौर पर ग्रुप-ए में टॉप पर मौजूद मुंबई को अपने ग्रुप की टीम केकेआर, आरआर, डीसी, और एलएसजी से 2-2 मैच खेलने होंगे. साथ ही दूसरे ग्रुप में टॉप पर काबिज चेन्नई से भी दो मैच खेलने होंगे, दूसरे ग्रुप की बाकी टीमों से एक-एक मैच होगा. 

Rishabh Pant
  • 9/10

उसी तरह ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर मौजूद केकेआर टीम को ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम हैदराबाद से दो मैच खेलने होंगे, बाकी टीमों से 1-1 मैच होगा. ग्रुप-ए में तीसरे नंबर की राजस्थान टीम को ग्रुप-बी की तीसरे नंबर की टीम आरसीबी से दो मैच खेलने होंगे, बाकी टीमों से 1-1 मैच होगा. 

Advertisement
Brijesh patel and Sourav ganguly
  • 10/10

All Photo Credit: BCCI and Twitter.

Advertisement
Advertisement