scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL Auction 2023: 15 से सीधा 1 करोड़, ऑक्शन में ये प्लेयर्स आए अर्श से फर्श पर...

ipl trophy
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी शुक्रवार को कोच्चि में संपन्न हुई. ग्रैंड हयात होटल में हुई इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 80 खिलाड़ी खरीदे. बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन और सैम कुरेन को रिकॉर्डतोड़ कीमत मिली है. वहीं कुछ ऐसे स्टार प्लयेर्स भी रहे जिन्हें पिछली बार बड़ी रकम मिली थी, लेकिन अब उन्हें काफी कम दामों पर खरीद लिया गया. आइए जानते हैं ऐसे छह खिलाड़ियों के बारे में...

kyle jamieson
  • 2/8

काइल जेमिसन (1 करोड़): न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन के लिए आईपीएल 2023 का ऑक्शन उम्मीदों के विपरीत रहा. जेमिसन को 1 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया. ये वही जेमिसन हैं जिनपर 2021 के ऑक्शन में आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन अब उनकी कीमत में 14 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है.

kane williamson
  • 3/8

केन विलियमसन (2 करोड़): न्यूजीलैंड की सीमित ओवर्स टीम के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के पिछले सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, अबकी बार नीलामी में केन विलियमसन को उनके बेस प्राइस यानी कि 2 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया गया. विलियमसन को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है.

Advertisement
jhye richardson
  • 4/8

झाय रिचर्डसन (1.5 करोड़): आईपीएल 2021 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार उन्हें सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपने पाले में कर लिया है.

mayank agarwal
  • 5/8

मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़): आईपीएल 2022 के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन करके कप्तान बना दिया था, लेकिन पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें बाद में रिलीज कर दिया. अबकी बार नीलामी में मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है.

romario shephard
  • 6/8

रोमारियो शेफर्ड (50 लाख): कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है. रोमारियो के लिए आईपीएल का पिछला ऑक्शन काफी यादगार रहा था जहां सनराइरजर्स हैदराबाद ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत दी थी. लेकिन अबकी बार रोमारियो को बेस प्राइस पर ही खरीद लिया गया.

odean smith
  • 7/8

ओडियन स्मिथ (50 लाख): वेस्टइंडीज के ही हरफनमौला खिलाड़ी को गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. यही उनका बेस प्राइस भी था. ओडियन स्मिथ को साल 2022 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने छह करोड़ की भारी भरकम कीमत अदा करके अपने साथ जोड़ा था. यानी कि ओडियन को 5.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ipl auction
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/IPL)

Advertisement
Advertisement