scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2023: करोड़ों में बिके इन खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लगा ग्रहण, गेंद-बल्ले के साथ बुरी तरह फेल

csk
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 इस समय धूमधाम से  आयोजित किया जा रहा है. अबतक आईपीएल के इस सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें ज्यादातार मैच एकतरफा रहे हैं. वहीं कुछ मुकाबलों में गेंद और बल्ले के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिला.

ben stokes
  • 2/8

देखा जाए तो मौजूदा सीजन में उन खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जिन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में महंगी कीमत मिली थी. हालांकि महंगी कीमत पाने वाले ज्यादातार खिलाड़ी अबतक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में...
 

harry brook
  • 3/8

हैरी ब्रूक: इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक पर आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. अब तक खेले गए दोनों मैचों में हैरी ब्रूक फेल रहे हैं. ब्रूक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 और लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध तीन रन बनाए. दोनों ही मुकाबले में उन्हें स्पिन गेंदबाज ने आउट किया. 
 

Advertisement
Cameron Green
  • 4/8

कैमरन ग्रीन: ऑक्शन में कहर मचाने के बाद कैमरन ग्रीन से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अबतक फ्लॉप रहा है. आरसीबी के खिलाफ मैच में ग्रीन ने बल्ले से सिर्फ पांच रनों का योगदान दिया था. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया. अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी ग्रीन सिर्फ 12 रन बना सके और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ. आईपीएल 2023 की नीलामी में ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
 

Ben Stokes
  • 5/8

बेन स्टोक्स: बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा था बनाया था. हालांकि स्टोक्स टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. स्टोक्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 7 और लखनऊ के विरुद्ध 8 रन बनाए. स्टोक्स ने लखनऊ के खिलाफ तो गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 18 रन खर्च कर दिए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में बेन स्टोक्स इंजरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाए.
 

rilee rossouw
  • 6/8

रिली रोसो: साउथ अफ्रीकी धुरंधर रिली रोसो भी आईपीएल 2023 में अबतक फ्लॉप रहे हैं. रोसो को ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रोसो ने 30 रन बनाए थे. वहीं गुजरात के खिलाफ वह डक पर आउट हो गए. अब राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में उनके बल्ले से 14 रन निकले.

mukesh kumar
  • 7/8

मुकेश कुमार: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पहली बार आईपीएल में भाग ले रहे हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा था. मुकेश का प्रदर्शन अबतक उतना बढ़िया नहीं रहा है. लखनऊ और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में मुकेश ने कोई विकेट हासिल नहीं किया था, वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लेने के लिए 36 रन लुटा दिए.
 

harry brook
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/PTI)

Advertisement
Advertisement