इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इस मिनी नीलामी के लिए कुल 333 खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में जगह मिली है, जिसमें 214 भारतीय शामिल हैं. हालांकि ऑक्शन के लिए कुल 77 स्लॉट्स ही खाली है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.
आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियस (MI) भी तैयारियों में जुटी हुई है. मुंबई इंडियंस अपने बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने के इरादे से ऑक्शन में उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इन तीन गेंदबाजों पर बड़ा दांव लगा सकती है...
गेराल्ड कोएत्जी: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी मचा रखी है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 के शुरुआत में डेब्यू करने के बाद धमाल मचाया है. वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 20 विकेट झटके और चौथे नंबर पर रहे थे.
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 23 साल के कोएत्जी को लेना मुंबई इंडियंस के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. वो जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं.
ब्यूरन हेंड्रिक्स: कोएत्जी अकेले साउथ अफ्रीकी प्लेयर नहीं हैं, जिन पर मुंबई बड़ा दाव लगा सकती है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को भी मुंबई अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा सकती है. 33 साल के ब्यूरन ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाल मचाया था. वो मुंबई को मजबूती दे सकते हैं. ब्यूरन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका प्रांतीय वनडे चैलेंज टूर्नामेंट में 11 विकेट झटके थे.
वानिंदु हसारंगा: इस स्टार श्रीलंकाई स्पिन ऑलराउंडर को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिलीज किया था. ऐसे में मुंबई समेत कई फ्रेंचाइजीज अब हसारंगा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेताब नजर आ रही हैं. हसारंगा ने अब तक IPL में 26 मैच खेले, जिसमें 35 विकेट झटके हैं. 2022 सीजन में हसारंगा ने एक मैच में 18 रन देकर 5 विकेट भी झटके थे.
बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. जबकि उसे अब 8 प्लेयर्स ही खरीदने हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. मुंबई के पास पर्स में 17.75 करोड़ रुपये हैं.
IPL ने नीलामी के लिए खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है. इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं.