कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 47 रनों से हरा दिया. कोलकाता के 190 रन के जवाब में बैंगलोर टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट 143 रन ही बना सकी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइटराइडर्स टीम ने कप्तान गौतम गंभीर के 93, ब्रेंडन मैक्कुलम के 43 और जैकस कैलिस के विस्फोटक 41 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 190 रन बनाए.
गंभीर ने 51 गेंदों पर खेली गई 93 रनों की पारी के दौरान नौ चौके और पांच विशाल छक्के लगाए.
गंभीर ने मैक्कुलम के साथ पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की.वहीं दूसरे विकेट के लिए कैलिस के साथ 49 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी निभाई.
मैच का लुत्फ उठाता हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक फैन.
मैक्कुलम के रूप में कोलकाता का पहला विकेट गिरा था. उन्होंने 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.
केकेआर की ओर से जैकस कैलिस ने भी शानदार हाथ दिखाए. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर 41 रन ठोंक डाले. उन्होंने सिर्फ एक चौका जबकि तीन लम्बे-लम्बे छक्के लगाए.
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन करते हुए शाहरुख खान.
तिलकरत्ने दिलशान का विकेट झटकने के बाद जश्न मनाते हुए यूसुफ पठान.
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से जैकस कैलिस ने 2 विकेट हासिल किए