चेन्नई और बैंगलोर के बीच IPL 5 के 13वें मैच में चेन्नई ने चैंपियनों की तरह खेलते हुए मेजबान टीम को 5 विकेट से हरा दिया.
गेल ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के जड़े.
क्रिस गेल ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली और मयंक और विराट के साथ मिल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
मयंक ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए.
मयंक अग्रवाल ने बड़े स्कोर की नींव रखी और गेल के साथ मिलकर बैंगलोर को तेज शुरुआत दिलाई.