आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 1 रन से हरा दिया है.
दिल्ली ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी.
दिल्ली ने राजस्थान टीम को आखिरी गेंद तक चले करीबी संघर्ष में एक रन से पराजित कर दिया.
वीरेंद्र सहवाग ने 39 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली.
इस प्रतियोगिता में सहवाग का यह लगातार चौथा अर्धशतक है.
दिल्ली की ओर से इरफान पठान और मोर्ने मोर्कल ने एक-एक विकेट हासिल किए.
कप्तान राहुल द्रविड़ के रूप में राजस्थान का पहला विकेट गिरा. उन्होंने 38 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. द्रविड़ ने इस दौरान पांच चौके लगाए.
दूसरी छोर पर रहाणे डटे रहे. द्रविड़ की जगह लेने आए ब्रेड हॉज ने उनका अच्छा साथ दिया. हॉज ने 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए. वह 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 12 रन बनाने थे और उस वक्त रहाणे और शाह क्रीज पर मौजूद थे.
बल्लेबाजी छोर पर रहाणे थे. उमेश की शार्ट पिच गेंद को रहाणे छू भी नहीं सके और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन विकेटकीपर नमन ओझा ने गिल्लियां बिखेर कर शाह को रन आउट कर दिया और राजस्थान के हाथों से मैच छीन लिया.