गेंदबाजों के शानदार बॉलिंग के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद 66 रन के बूते नाइटराइडर्स ने पंजाब को 8 विकेट से पराजित कर दिया.
डेविड हसी को रन आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी.
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से एडम गिलक्रिस्ट ने 40 रनों का योगदान दिया.
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौट गए. गिलक्रिस्ट ने मैदान से बाहर जाने से पहले तक 23 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे. इसके बाद विकेट तेजी से गिरता रहा.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शॉन मार्श ने 30 गेंदों में चार चौके की मदद से 33 रन बनाए.
नाइटराइडर्स का पहला विकेट छठे ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में गिरा. मैक्कुलम ने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए.
शॉन मार्श के आउट दिए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया. पंजाब टीम की मालकिन प्रीती जिंटा को कुछ समझाते हुए एडम गिलक्रिस्ट.
अपनी टीम का मैच देखने के लिए शाहरुख खान भी स्टेडियम में मौजूद थे. दर्शकों का अभिवादन करते हुए शाहरुख खान.
पीयुष चावला का कैच पकड़ने की कोशिश में यूसुफ पठान और मनविंदर बिसला.