आईपीएल के पांचवें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को मुंबई इंडियंस टीम ने दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया.
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (रिटायर्ड हर्ट) ने 16 रनों का योगदान दिया.
रिचर्ड लेवी ने 35 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरुआत करने आए रिचर्ड लेवी ने ताबड़तोड़ शॉट खेले.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 19 रन की उपयोगी पारी खेली.
चेन्नई को पहला झटका डू प्लेसिस के रूप में लगा. वे रन आउट हो गए.
विकेट झटकने के बाद कीरोन पोलार्ड के साथ जश्न मनाते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 36 रन बनाए.
मुंबई का पहला विकेट रिचर्ड लेवी के रूप में आठवें ओवर में गिरा. उनका विकेट ड्वेन ब्रावो ने झटका.