पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार को खेले जा रहे लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 168 रन बनाए.
पंजाब के 79 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद डेविड हसी ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए और टीम को मुश्किल हालात से निकाला. इस बीच उनका मिलर ने उनका अच्छा साथ दिया. मिलर ने भी अंत तक आउट हुए बिना 17 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 34 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज नितिन सैनी और मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. मनदीप को 22 रन के निजी योग पर रुद्र प्रताप सिह ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया.
इस जीत से मुंबई इंडियंस सात मैचों में आठ अंक से अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब आठ मैचों में सात अंक के साथ आठवें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस की पारी का 19वां ओवर निर्णायक रहा. रोबिनसन ने चावला की शुरूआती दो गेंदों पर चौके लगाने के बाद तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर एक रन गया और अब बारी रायुडू की थी. रायुडू ने पांचवीं और छठीं गेंद पर छक्का जड़कर मैच का पासा पलट दिया.
मुंबई की ओर से ओपनिंग करने आए सचिन तेंदुलकर और जेम्स फ्रैंक्लिन ने संभलकर खेला और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. मुंबई का पहला विकेट फ्रैंक्लिन के रूप में गिरा. उन्होंने 22 रन बनाए और अजहर महमूद ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करवाया.
पंजाब ने रविवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले गये पिछले मैच में मुंबई को छह विकेट से हराया था.
मुंबई ने मोहाली के पीसीए ग्राउंड में खेले गए मैच में किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया. जीत में रोहित शर्मा ने 50 और सचिन तेंदुलकर 34 ने अच्छा योगदान दिया. अंतिम क्षणों में अंबाती रायडू और पीटरसन ने बेहतरीन खेल दिखाया.