अशोक डिंडा शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे वॉरियर्स टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 29 रनों से हरा दिया.
वारियर्स की जीत में डिंडा की खास भूमिका रही. डिंडा ने 17 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए.
जेम्स फ्रेंकलिन ने 32 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों पर एक चौका लगाया.
दिनेश कार्तिक ने ने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की ओर से कीरोन पोलार्ड ने दो विकेट झटके. विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए मुंबई टीम के खिलाड़ी.
रन आउट होने के बाद हताशा व्यक्त करते हुए पुणे वारियर्स के बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन.
लसिथ मलिंगा ने पुणे की पारी में दो विकेट झटके. साथी खिलाड़ी के साथ जश्न मनाते हुए मलिंगा.
लसिथ मलिंगा ने मनीष पांडे को क्लीन बोल्ड किया.