दिमित्री मास्करेंहास की कातिलाना गेंदबाजी के बाद शान मार्श के नाबाद जुझारू अर्धशतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग पांच में यहां पुणे वारियर्स को सात विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की.
मास्करेंहास (25 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पुणे की टीम 19 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई.
पुणे ने मार्श (नाबाद 64) के अर्धशतक की मदद से 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया.