scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL नीलामी: कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, कब और कहां होगा ऑक्शन? यहां जानें

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 1/9

दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी. चेन्नई में होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 292 को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 
 

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 2/9

आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी जिनपर खास नजर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, केदार जाधव के अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैंस का खास फोकस होगा. 
 

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 3/9

2008 से 2018 तक न्यूजीलैंड के रिचर्ड मैडले ने नीलामकर्ता की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2019 में इंग्लैंड के हग एडमीड्स ने उनसे ये जिम्मेदारी ली. हग एडमीड्स इस बार भी नीलामकर्ता की भूमिका में नजर आएंगे. गुरुवार को 3 बजे शुरू होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.  
 

Advertisement
All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 4/9

वहीं, नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर उपलब्ध होगी. आप aajtak.in पर लाइव अपडेट भी पढ़ सकते हैं. हॉटस्टार ने रिलायंस जियो के साथ लाइव स्ट्रीमिंग करने की भी व्यवस्था की है. जियो के ग्राहक इसे मुफ्त में देख सकेंगे. 

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 5/9

292 खिलाड़ियों में से 169 का बेस प्राइस 20 लाख रुपये, 4 खिलाड़ियों का 30 लाख रुपये, 6 खिलाड़ियों का 40 लाख रुपये, 65 खिलाड़ियों का 50 लाख रुपये, 15 खिलाड़ियों का 75 लाख रुपये तय किया गया है. इसके अलावा 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़, 12 खिलाड़ियों का 1.5 करोड़ और 10 खिलाड़ियों का 2 करोड़ रुपये है. 
 

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 6/9

इसके अलावा कुल 10 खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इसमें से 2 भारतीय और 8 विदेशी क्रिकेटर्स हैं. वहीं, 1.5 करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट में 12 खिलाड़ी है. इसमें सभी विदेशी खिलाड़ी है. 1 करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट में 11 खिलाड़ी हैं. इसमें से 2 भारत के और 9 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, 15 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. 

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 7/9

किस टीम के पर्स में है कितना पैसा-  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 10.75 करोड़ रुपये बचे हैं. वो अनकैप्ड प्लेयर्स पर दांव लगाना चाहेगी. आरसीबी (RCB) के पास 35.4 करोड़ की रकम है. फ्रेंचाइजी डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पर्स में 37.85 करोड़ रुपये हैं. राजस्थान रॉयल्स ग्लेन मैक्सवेल जैसे हिटर को अपनी टीम में लेने की कोशिश करेगी. 

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 8/9

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास 15.35 करोड़ रुपये हैं. सीजन से पहले श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस मलिंगा का विकल्प तलाशना चाहेगी. पंजाब किंग्स नाम के साथ इस बार उतरने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के पर्स में 53.20 करोड़ रुपये हैं. पंजाब ने ग्लेन मैक्लवेल को रिलीज कर दिया है. फ्रेंचाइजी जेसन रॉय जैसे स्टार पर दांव लगा सकती है.

All You Need to Know about IPL Auction 2021
  • 9/9

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसके पास  10.85 करोड़ रुपये बचे हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास महज 13.40 करोड़ रुपये बचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसके पर्स में 19.90  करोड़ रुपये बचे हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement