इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हो रही है. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वो 16.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें RCB ने खरीदा. इसी बीच दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को KKR ने दो करोड़ में खरीदा है. (File Photos)
हरभजन सिंह के अलावा केदार जाधव को भी खरीदार मिल गया है. उन्हें हैदराबाद ने दो करोड़ में खरीदा है. इसके अलावा करुण नायर को केकेआर ने पचास लाख में खरीदा है.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान को निराश होना पड़ा. उम्मीद की जा रही थी कि मलान के लिए जमकर बोली लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मलान 1.5 करोड़ रुपये में बिके हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है.