scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

आईपीएल: 5.25 करोड़ में बिके शाहरुख खान, बताई अपने नाम की दिलचस्प कहानी

आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 1/7

तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जमकर बोली लगी है. 20 लाख की बेस प्राइस वाले शाहरख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा है. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2020 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन तब वो नहीं बिके थे. 25 साल के शाहरुख ने हार नहीं मानी और इस साल भी मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें अब इसका इनाम मिला है. (Photo: @IPL)

आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 2/7

दरअसल, बॉलीवुड स्टार के नाम पर नाम होने के कारण तमिलनाडु के क्रिकेटर एम शाहरुख खान के लिए किसी का ध्यान खींचना बड़ी बात नहीं है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें पांच करोड़ 25 लाख रुपये का अनुबंध हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मिला है.

आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 3/7

शाहरुख ने पीटीआई से कहा, इस साल मुझे कोई उम्मीद नहीं थी. लोग मेरे आईपीएल अनुबंध हासिल करने की संभावनाओं पर बात कर रहे थे, लेकिन मैंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया. आईपीएल किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा मंच है. यहां आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ और साथ खेलने का मौका मिलता है. उनके साथ बात करके और उन्हें देखकर ही आप काफी कुछ सीख सकते हो.

Advertisement
आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 4/7

मां के एक रिश्तेदार की सलाह पर उनका नाम रखा गया और वह स्टार अभिनेता शाहरुख खान के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी स्वयं की पहचान बनाना चाहता है.

आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 5/7

तमिलनाडु के 25 साल के इस ऑलराउंडर का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था, लेकिन पंजाब किंग्स ने गुरुवार को इतनी राशि की बोली लगा दी. उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु की खिताबी जीत के दौरान फिनिशर की भूमिका निभाई और कुछ ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.

आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 6/7

तमिलनाडु ने शाहरुख की 19 गेंदों में 49 रनों की पारी की बदौलत क्वार्टर फाइनल में मुश्किल में फंसने के बाद हिमाचल प्रदेश को हराया, जबकि उनकी 7 गेंद में 18 रनों की पारी की बदौलत टीम ने बड़ौदा के खिलाफ खिताब जीता. उन्होंने इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब की फ्रेंचाइजी की ओर से ट्रायल में हिस्सा लिया और यह स्पष्ट है कि इस दौरान उन्होंने छाप छोड़ी. (Photo: @IPL)

आईपीएल में क्रिकेटर शाहरुख खान
  • 7/7

शाहरुख खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच मैचों में 33 की औसत से 231 रन बनाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 35 की औसत से 286 रन बनाए हैं. शाहरुख ने अभी तक 31 टी-ट20 क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 की औसत से 293 रन बनाए हैं. (Photo: @IPL)

Advertisement
Advertisement