scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL Auction 2022: फैन्स का दिल और दिग्गजों की जोड़ी तोड़ गया मेगा ऑक्शन!

IPL
  • 1/8

क्रिकेट का सबसे बड़ा महासमर इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीज़न जल्द आने वाला है. इससे पहले मेगा ऑक्शन हुआ है और बेंगलुरु में लगे दो दिन के महामेले में सैकड़ों खिलाड़ी बिके हैं. इस बार का मेगा ऑक्शन काफी अलग हुआ है, कुछ लोग मालामाल हुए तो कुछ दिग्गजों को खरीदा ही नहीं गया. लेकिन साथ ही साथ आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन ने कई जोड़ियां भी तोड़ी और फैन्स के दिलों को भी तोड़ा. कई चेहरे हैं, जो अब आईपीएल में आपको खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. 

Dhoni Raina
  • 2/8

आईपीएल से ही बाहर हुआ मिस्टर आईपीएल: टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अभी तक सुरेश रैना लीग के सबसे बड़े स्टार साबित हुए, तभी उन्हें मिस्टर आईपीएल का तमगा मिला. लगभग हर सीजन में उन्होंने रन बरसाए और फैन्स का दिल जीत लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी के बाद सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना का ही था, इसलिए फैन्स भी उन्हें चिन्ना थाला ही कहकर पुकारते थे. लेकिन अब ना तो आईपीएल में सुरेश रैना का जलवा देखने को मिलेगा और ना ही धोनी-रैना की जोड़ी दिखाई देगी. 

Faf Du Plesis
  • 3/8

फाफ डु प्लेसिस और सीएसके का भी रिश्ता टूटा: साउथ अफ्रीका के लीजेंड बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. फाफ पहली बार 2011 से 2015 के लिए सीएसके के लिए खेले, उसके बाद 2018 से 2021 के लिए इस टीम के लिए खेलते हुए नज़र आए. बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. सीएसके से विदाई लेने के बाद फाफ ने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया. 

Advertisement
Kohli ABD
  • 4/8

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी नहीं दिखेंगे साथ: मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स ने आईपीएल से पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास लेने की बात कह दी थी. ऐसे में अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे, विराट कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग हर किसी को मालूम है. दोनों एक-दूसरे को भाई मानते हैं, लेकिन अब फैन्स को ये जोड़ी मैदान पर नहीं दिखेगी. 
 

Chris Gayle
  • 5/8

क्रिस गेल भी आईपीएल से जुदा हुए: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी अब दर्शकों को आईपीएल में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. जब ऑक्शन लिस्ट सामने आई थी, उसमें ही क्रिस गेल का नाम शामिल नहीं था ऐसे में फैन्स पहले ही भावुक हो गए थे. अब जब साफ हो गया है कि कौन-कौन से खिलाड़ी नए सीजन में खेलते नज़र आएंगे, तब फैन्स को फिर गेल की याद आई है. आईपीएल में क्रिस गेल ने करीब 5 हजार रन बनाए और 6 शतक भी जड़े हैं.
 

Pandya Brothers
  • 6/8

हार्दिक-क्रुणाल की अलग-अलग टीम: मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पंड्या ब्रदर्स पहली बार आईपीएल में अलग-अलग टीमों की ओर से खेलेंगे. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स के कप्तान बने हैं, जबकि क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. लखनऊ ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि गुजरात से हार्दिक को 15 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. 

Amit Mishra
  • 7/8

आईपीएल के लीजेंड हुए बाहर: आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई और तब से अबतक हर टूर्नामेंट में दिखने वाले अमित मिश्रा, पीयूष चावला और ईशांत शर्मा इस बार नहीं दिखेंगे. आईपीएल के लिए दिग्गज रहे इन खिलाड़ियों पर किसी ने बोली नहीं लगाई, अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं (166 विकेट) और पीयूष चावला उनके ही पीछे चौथे नंबर पर हैं. (157 विकेट)

Raina CSK
  • 8/8

Photo: @IPL

Advertisement
Advertisement