scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL Auction 2024: ये 5 खिलाड़ी IPL नीलामी में मचाएंगे धमाल... इन पर टीमें लुटा सकती हैं करोड़ों रुपये

ipl trophy
  • 1/8

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. यह नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 830 भारतीय भी शामिल हैं. हालांकि ऑक्शन के लिए कुल 77 स्लॉट्स ही खाली है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.

Ipl auction
  • 2/8

खिलाड़ियों की लिस्ट में हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम है. मगर इस लिस्ट में पांच ऐसे भी प्लेयर हैं, जिन पर तगड़ी बोली लग सकती है. आइए जानते हैं, कौन हैं वे प्लेयर...

rachin ravindra
  • 3/8

रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने हालिया क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दस मैचों में 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का भी बखूबी सामना किया. क्रिकेट विश्व कप में रवींद्र का स्ट्राइक रेट 106.44 का रहा था. रवींद्र बल्लेबाजी के साथ ही अपनी स्पिन बॉलिंग से भी कारगर साबित हो सकते हैं. यानी रवींद्र एक ऑल-राउंड पैकेज हैं और उन्हें खरीदने के लिए आईपीएल टीमों में होड़ मच सकती है. कीवी ऑलराउंडर की बेस प्राइस 50 लाख रुपये रहेगी.

Advertisement
mitchell starc
  • 4/8

मिचेल स्टार्क: इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में स्टार्क में बड़ी बोली लगनी तय मानी जा रही है. आखिरी बार जब स्टार्क आईपीएल 2014 के ऑक्शन में उतरे थे, तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा था. आरसीबी ने अपने महत्वपूर्ण गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है, ऐसे में ऑक्शन में उनकी नजरें एक बार फिर से स्टार्क पर हो सकती हैं. स्टार्क की बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये रहेगी.

Daryl Mitchell
  • 5/8

डेरिल मिचेल: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 111.02 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए और भारत के खिलाफ दो शतक लगाए. पिछले कुछ वर्षों में मिचेल तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम के एक अभिन्न अंग रहे हैं. मिचेल का ओवरऑल टी20 करियर शानदार है और उन्होंने 30.79 की औसत 4,000 से अधिक रन बनाए हैं. मिचेल स्पिनर्स के खिलाफ बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं. मिचेल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रहेगी.

Gerald Coetzee
  • 6/8

गेराल्ड कोएत्जी: इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. कोएत्जी ने 8 मैचों में 19.80 की औसत से 20 विकेट लिए थे और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में इस गेंदबाज ने आठ ओवर का अद्भुत स्पेल डाला, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. कोएत्जी के पास बड़े हिट्स मारने की क्षमता भी है, जो उन्हें फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडरों के एक दुर्लभ समूह का हिस्सा बनाती है. 23 साल के कोएत्जी पर आईपीएल में तगड़ी बोल लग सकती है. कोएत्जी की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रहेगी.

travis head
  • 7/8

ट्रेविस हेड: आईपीएल ऑक्शन में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ मचनी तय है. हेड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलकर करोड़ों भारतीय फैन्स का सपना तोड़ दिया था. वही हालिया टी20 सीरीज में भी उन्होंने भारत के खिलाफ उपयोगी बल्लेबाजी की थी. ट्रेविस हेड की बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये रहेगी.
 

IPL Auction
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/IPL/Associated Press)

Advertisement
Advertisement